Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बने विराट कोहली, जानिए कौन हैं पहले 3

टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने वाले चौथे बल्लेबाज बने विराट कोहली, जानिए कौन हैं पहले 3

कोहली खेल के सबसे छोटे प्रारुप में 60 मैचों की 56 पारियों में यह मुकाम हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ा।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated : July 04, 2018 12:06 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

मैनचेस्टर: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को क्रिकेट की किताब में एक नए रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। वह टी-20 में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

उन्होंने यह मुकाम मंगलवार देर रात इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में हासिल किया। 

कोहली खेल के सबसे छोटे प्रारुप में 60 मैचों की 56 पारियों में यह मुकाम हासिल करते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ा। मैक्कलम ने 71 मैचों की 66 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। वहीं मैक्कलम के हमवतन मार्टिन गुप्टिल ने 75 मैचों की 68 पारियों में इतने रन पूरे किए थे। 

टी-20 में इन तीनों के अलावा पाकिस्तान के शोएब मलिक ही 2000 रनों के आंकड़े को छू सके हैं। 

रोहित शर्मा भी इस मैच में यह मुकाम हासिल कर सकते थे लेकिन वो 19 रन दूर रह गए। रोहित ने 82 मैचों की 75 पारियों में अभी तक 1981 रन बनाए हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement