भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी किसी मैच में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होता है। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दिलचस्प बात ये है कि विराट ने सुरेश रैना को पछाड़कर ये उपलब्धि हासिल की।
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले ये रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज था जिन्होंने टी-20 क्रिकेट में 8392 बनाए हैं। भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 28 रन बनाने के साथ ही रैना को पीछे छोड़ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। विराट के नाम अब टी-20 क्रिकेट में 8416 रन हो गए हैं।
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिनके खाते में 8291 रन दर्ज हैं। वहीं, शिखर धवन 6953 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं।
इसके अलावा विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। इस मामले में दूसरे नंबर रोहित का नंबर आता है जिन्होंने अब तक 17 अर्धशतक लगाए हैं।
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 3 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। सीरीज के पहले मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 22 रन से जीता। अब सीरीज का तीसरी और आखिरी मैच 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा।