एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली ने साल 2019 में एक बार फिर टॉप किया है। इस साल सभी फॉर्मेट में विराट कोहली ने 44 मैच खेलकर 64.60 की लाजवाब औसत के साथ 2455 रन बनाए हैं। इसी के साथ विराट कोहली लगातार सभी फॉर्मेट में मिलाकर एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली ने साल 2016 में 2595, 2017 में 2818 और 2018 में 2735 रन बनाए थे।
विंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने 85 रनों की कप्तानी पारी खेलकर ये मुकाम हासिल किया। इससे पहले एक साल में सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इस सूची में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टॉप पर चल रहे थे। रोहित ने विंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में 63 रन की पारी खेली और इस साल सभी फॉर्मेट में मिलाकर उन्होंने 53.08 की औसत से 2442 रन बनाए। विराट कोहली से रोहित शर्मा महज 13 ही रन पीछे रहे। पाकिस्तान के बाबर आजम इस सूची में 2082 रन बनाकर तीसरे स्थान पर है।
अगर बात वनडे क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की करें तो उस सूची में विराट कोहली नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने बाजी मारी है। रोहित शर्मा ने इस साल वनडे क्रिकेट में 28 मैचों में 57.30 की औसत के साथ 1490 रन है। इस साल रोहित का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 का रहा है। इस सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर रहे हैं। उन्होंने इस साल वनडे क्रिकेट में 1377 रन बनाए हैं।