Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोहली बने भज्जी के गॉडफादर, सेलेक्शन में सुझाया नाम

कोहली बने भज्जी के गॉडफादर, सेलेक्शन में सुझाया नाम

माना जा रहा था कि टेस्ट टीम में हरभजन की दो साल बाद हुई वापसी के पीछे  महेंद्र सिंह धोनी का हाथ है लेकिन हकीकत ये है कि भज्जी का नाम धोनी ने नहीं बल्कि टेस्ट

India TV Sports Desk
Updated : May 20, 2015 16:07 IST
भज्जी की वापसी के पीछे...
भज्जी की वापसी के पीछे किसका हाथ?

माना जा रहा था कि टेस्ट टीम में हरभजन की दो साल बाद हुई वापसी के पीछे  महेंद्र सिंह धोनी का हाथ है लेकिन हकीकत ये है कि भज्जी का नाम धोनी ने नहीं बल्कि टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सुझाया। यही वजह रही कि मार्च 2013 में आखिरी टेस्ट खेलने वाले भज्जी फिर से टेस्ट में दूसरा फेंकते दिखाई दे सकते है।

 मुंबई के क्रिकेट सेंटर में टीम का ऐलान करने के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने भज्जी की वापसी के पीछे कोहली का हाथ बताया। उनके मुताबिक टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरभजन का नाम सेलेक्टर्स के सामने रखा, इसलिए उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई। जबकि वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भज्जी को लेकर कोई पहल नहीं की। इसलिए भज्जी को वनडे टीम में शामिल भी नहीं किया गया।

तस्वीर: क्रिकेट मैदान पर कोहली-भज्जी का याराना, कोहली के कहने पर ही हुई भज्जी की टेस्ट टीम में वापसी (फाइल फोटो)

टेस्ट टीम में वापसी से पहले हरभजन सिंह ने आईपीएल-8 की ऑफिशयल वेबसाइट iplt20.com से बातचीत करते हुए कहा था, “मेरे भीतर टीम इंडिया में वापसी करने की चाह है इसलिए मैं क्रिकेट खेल रहा हूं। भारत के लिए खेलना सबसे संतोषजनक और प्रेरणादायक बात है। मैं हर रोज़ बस यही ख्वाब देखता था।”

हरभजन सिंह अब तक भारत के लिए 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें 413 विकेट और बल्ले से 2202 रन दर्ज हैं। इन रनों में भज्जी के दो टेस्ट शतक भी शामिल हैं। टेस्ट मैचों में भज्जी का सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर है 84 रन देकर 8 विकेट।

युवराज हुए फिर दरकिनार 

वहीं, युवराज सिंह को एक बार फिर टीम से बाहर ही रखा गया है। युवी को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई। ना ही कोहली और ना ही धोनी, किसी ने उनका नाम नहीं सुझाया। अनुराग ठाकुर के मुताबिक जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग के नाम पर भी कोई चर्चा नहीं हुई।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement