Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पांच महीने में पहली बार नेट पर दिखे विराट कोहली, आईपीएल टीमों ने शुरू किया अभ्यास

पांच महीने में पहली बार नेट पर दिखे विराट कोहली, आईपीएल टीमों ने शुरू किया अभ्यास

कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने दुबई और अबुधाबी में अपने पहले नेट सत्र में भाग लिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार शाम को अभ्यास शुरू करेगी।

Edited by: Bhasha
Published : August 29, 2020 19:24 IST
Virat Kohli, IPL, Sports, india, cricket
Image Source : PTI Virat kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ अन्य खिलाड़ियों के साथ पांच महीने में पहली बार नेट अभ्यास के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। भारत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के 13वें सत्र का आयोजन यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होगा। 

कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, रोहित की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स ने दुबई और अबुधाबी में अपने पहले नेट सत्र में भाग लिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम शनिवार शाम को अभ्यास शुरू करेगी। 

यह भी पढ़ें- T20 ब्लास्ट में सोमरसेट की ओर से खेलते नजर आएंगे बाबर आजम

दिल्ली की फ्रेंचाइजी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दुबई, यूएई में अपने संबंधित होटल के कमरों में अनिवार्य क्वारंटीन अवधि को पूरा करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम और सहयोगी कर्मचारी आज शाम को अपने पहले नेट सत्र में हिस्सा लेंगे।’’ 

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आरसीबी, मुंबई इंडियन्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बाद सबसे देर से 23 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात में पहुंचे थे। 

यह भी पढ़ें- शिखर धवन की बल्लेबाजी से प्रभावित हैं साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर

सात दिनों के क्वारंटीन के बाद टीम पहली बार अपने अभ्यास सत्र के लिए इकट्ठा हो रही हैं। लंबे ब्रेक से आने के बाद भी कोहली नेट सत्र में सहज दिखे। इस सत्र में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और आरसीबी टीम के निदेशक माइक हेसन भी शामिल थे। हेसन को कोहली और स्टेन से बात करते देखा गया। 

कोहली ने ट्वीट किया, ''पिछली बार मैंने पांच महीने पहले मैदान पर कदम रखा था। जब नेट पर गया तो लगा कि छह दिन हो गये है। टीम के खिलाड़ियों के साथ पहला सत्र अच्छा रहा। '' 

वहीं अबूधाबी में रोहित ने मैदान पर टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ज्यादा गति से गेंद डाल कर लय हासिल करने की कोशिश की। 

राजस्थान रॉयल्स ने दुबई के आईसीसी अकादमी में नेट सत्र में भाग लिया। बीसीसीआई द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के तहत सभी खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने यूएई में पहुंचने के बाद छह दिनों तक पृथकवास को पूरा किया । पृथकवास के दौरान सब का पहले, तीसरे और छठे दिन आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement