दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक ऐसा पल आया जब टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और विराट कोहली साथी खिलाड़ी पर ही गुस्से से लाल नजर आए। उनादकट को एक ही समय पर दो-दो खिलाड़ियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। अब आपके मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ऐसी क्या वजह हुई जो उनादकट को दोनों खिलाड़ियों के गुस्से का शिकार होना पड़ गया। तो आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह।
पंड्या-कोहली को आया गुस्सा: भारतीय टीम की गेंदबाजी चल रही थी और पारी का 12वां ओवर फेंका जा रहा था। पंड्या ने जब ओवर की आखिरी गेंद फेंकी तो जेपी डुमिनी ने गेंद को डीप स्क्वॉयर बाउंड्री पर खेल दिया। इस दौरान जयदेव उनादकट ने तेजी से गेंद को तो फील्ड कर लिया लेकिन उनका थ्रो बेहद कमजोर रहा और इस दौरान डुमिनी-क्लासेन ने तेजी से 2 रन ले लिया।
अगर थ्रो तेज और सीधा पंड्या के हाथों मे होता तो क्लासेन के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती थीं। इसी वजह से पंड्या और कोहली को गुस्से में देखा गया। थ्रो जैसे ही पंड्या के हाथ में आया उन्होंने तेजी से गेंद को फील्ड पर ही पटक दिया और गुस्से में अपना सिर हिलाने लगे। इसके बाद पंड्या के ठीक पीछे खड़े कोहली ने भी उनादकट को गुस्से में कुछ बोला। कोहली के शब्दों से साफ जाहिर था कि वो उनाकदट को ढीली फील्डिंग के लिए फटकार लगा रहे हैं। इस तरह से उनादकट को एक ही समय पर दो खिलाड़ियों का गुस्सा झेलना पड़ा।