अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड ने एक-दूसरे को इस साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार बताया है। टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में होना है। विश्व कप से पहले दोनों टीमों के बीच यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।
यह पूछे जाने पर कि क्या भारत टी20 विश्व कप का दावेदार है, इस पर कप्तान विराट कोहली ने कहा, नहीं। उन्होंने इंग्लैंड को पसंदीदा बताया।
ये भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक में विदेशी प्रशंसकों पर प्रतिबंध पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया : हाशिमोतो
कोहली ने कहा, "मुझे नहीं लगता हम इसकी पसंद है। मेरे ख्याल से इंग्लैंड इसका दावेदार है। वह दुनिया की नंबर-1 टीम है।"
इस बीच इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि घरेलू जमीन पर विश्व कप खेलने से भारत जीत का प्रबल दावेदार है।
ये भी पढ़ें - Road Safety World Series : दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैड को 8 विकेट से दी शिकस्त
मोर्गन ने कहा, "मेरे ख्याल से भारत काफी अच्छी टीम है। भारत में ही टी20 विश्व कप होने से भारत जीत का प्रबल दावेदार है।"
इंग्लिश कप्तान ने कहा कि आने वाली टी20 सीरीज इंग्लैंड के लिए चुनौती और एक टेस्ट भी है, क्योंकि भारत काफी मजबूत टीम है।
ये भी पढ़ें - विटोरी का मानना, न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पिन की भूमिका अहम होगी
उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज को टी20 विश्व कप के रिहर्सल के रूप में नहीं देख रहे हैं।
मोर्गन ने कहा, "मैं इसको विश्व कप की रिहर्सल के रूप में नहीं देख रहा। हमारे लिए इस सीरीज से सीखना और समय रहते सुधार करना ज्यादा जरूरी है। अभी सात महीनों का समय है और इस दौरान हमें उन विभागों को ढूंढना होगा, जिसमें हम सुधार कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "हम विश्व की नंबर-1 टीम हैं। हमें विभिन्न विभागों में सुधार करना होगा, जैसे पॉवर प्ले में स्पिन के खिलाफ खेलना।"