Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सीरीज जीतने के बाद रात भर चली टीम इंडिया की पार्टी, देखें तस्वीरें

सीरीज जीतने के बाद रात भर चली टीम इंडिया की पार्टी, देखें तस्वीरें

इस पार्ट की कुछ तस्वीरें टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में विराट-अनुष्का संग, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मयंक अग्रवाल, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत दिखाई दे रहे हैं। 

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 08, 2019 15:31 IST
Team India Party
Image Source : TWITTER: @KLRAHUL11 Team India Party

71 साल में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में मात देने वाली भारत पहली टीम बन गई है। इस टेस्ट सीरीज की जीत की खुशी भारतीय खिलाड़ियों ने पहले मैदान पर डांस कर मनाई और उसके बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा संग टीम ने जमकर पार्ट भी की।

इस पार्ट की कुछ तस्वीरें टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में विराट-अनुष्का संग, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मयंक अग्रवाल, इशांत शर्मा और ऋषभ पंत दिखाई दे रहे हैं। 

टी20 सीरीज ड्रॉ और टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज को जीतकर भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे को खत्म करना चाहेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहला वनडे 12 जनवरी को खेलना है। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है और ऐसे में सिराज इस सीरीज के जरिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। बीसीसीआई की ओर से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार, बुमराह को वनडे सीरीज के लिए और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम देने का फैसला किया गया है। 

ऐसे में सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी बुमराह के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement