श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा ने शनिवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास क्रिकेट के महान खिलाड़ी सर डोनल्ड ब्रैडमैन के बराबर पहुंचने का मौका है। मैरिलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा ने कोहली की फिटनेस और खेल के प्रति प्रतिबद्धता और समर्पण की भी तारीफ की।
कुमार संगाकारा ने 'द RK' शो में कहा, "विराट अभूतपूर्व रूप से फिट हैं। मुझे पता है और मैंने उनकी अद्भुत प्रतिबद्धता और समर्पण को देखा है। सबसे अच्छा ये है कि वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह शारीरिक, मानसिक और स्किल के तौर पर सर्वश्रेष्ठ हो सकते हैं।" संगाकारा ने कहा, "कोहली के पास डॉन के बाद शायद सबसे बड़ा खिलाड़ी बनने का मौका है।
आंकड़ो के लिहाज से बात करें तो जहां टेस्ट में कोहली के नाम 7240 रन दर्ज हैं, तो वहीं डॉन ब्रैडमैन ने 99.94 के औसत के साथ 6996 टेस्ट रन बनाए हैं। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में कोहली लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
कोहली ने 248 वनडे मैचों में 59.33 की औसत से 11867 रन बनाए हैं जिसमें 43 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। यही नहीं, T20 क्रिकेट में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर हैं। कोहली इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में 50 से ज्यादा का औसत है।
कोहली की प्रतिभा और शख्सियत का अंदाजा केन विलियमसन के उस बयान से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने कहा था कि वह खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें विराट कोहली के खिलाफ क्रिकेट खेलने का मौका मिला।
विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्रस के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा था, ‘‘हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।’’