Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू होने जा रही है विंसी प्रीमियर टी10 लीग, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

कोरोनावायरस के कहर के बीच शुरू होने जा रही है विंसी प्रीमियर टी10 लीग, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

कोरोनावायरस के कहर के बीच कैरेबियाई देश सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडा में  टी10 लीग का आयोजन 22 मई से होने जा रहा है। यह पहली ऐसी लीग होगी जहां गेंदबाज लार और पसीने का गेंद पर इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 21, 2020 14:08 IST
Vincy premier t10 league live match streaming full schedule india timing vpl when and where to watch- India TV Hindi
Image Source : GETTY Vincy premier t10 league live match streaming full schedule india timing vpl when and where to watch live match on Fancode app online

कोरोनावायरस के कहर के बीच कैरेबियाई देश सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनेडा में टी20 लीग का आयोजन होने जा रहा है। इस लीग में की शुरुआत 22 मई से होगी और फाइनल मुकाबला 31 मई को खेला जाएगा। 22 से 29 मई तक इस लीग में प्रतिएक दिन तीन मैच खेले जाएंगे जो भारतीय समयनुसार दोपहर 12:30 बजे से शुरु होकर रात 10:30 बजे तक चलेंगे। 30 मई को इस लीग के दोनें सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और 31 मई को फाइनल के साथ तीसरे स्थान पर रहने के लिए टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगे। बता दें, इस लीग में वेस्टइंडीज के केसरिक विलियम्स, सुनील अंबरीस और ओबेड मैकॉय जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर भी खेल रहे हैं। 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार दर्शकों को मैदान से मैच देखने की इजाजत मिलेगी क्योंकि क्योंकि सेंट विन्सेंट एवं ग्रेनाडा सरकार ने किसी तरह की पाबंदियां नहीं लगाई हैं। वहीं यह दुनिया की पहली ऐसी लीग होगी जहां गेंदबाज अपने लार और पसीने का गेंद पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

रिपोर्ट में साथ ही यह भी बताया गया है कि इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट के लिए नीलामी 11 मई को हुई थी, जिसमें 72 खिलाड़ियों को चुना गया था। 

आइए जानते हैं क्या हैं इस लीग के शेड्यूल समेत अन्य जानकारियां 

विंसी प्रीमियर टी10 लीग का पहला मैच कब खेला जाएगा?

विंसी प्रीमियर टी10 लीग का पहला मैच 22 मई को ग्रेनेडियन्स डाइवर्स और सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स के बीच खेला जाएगा।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

विंसी प्रीमियर टी10 लीग का लाइव प्रसारण दोपहर 12.30 बजे से रात 10.30 तक देख सकेंगे।

विंसी प्रीमियर टी10 लीग  की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें ?

विंसी प्रीमियर टी10 लीग की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप (Fancode app) देख सकते हैं।

विंसी प्रीमियर टी-10 लीग 2020 के सभी 30 मैचों का फुल शेड्यूल:

22 मई (शुक्रवार)

ग्रेनेडियन्स डाइवर्स vs सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स

ला सॉफ्रियर हाइकर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स
डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स vs फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स

23 मई (शनिवार)

डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स vs ला सॉफ्रियर हाइकर्स 
फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स vs सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स 
ग्रेनेडियन्स डाइवर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

24 मई (रविवार)

बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स
ग्रेनेडियन्स डाइवर्स vs फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स 
सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स vs ला सॉफ्रियर हाइकर्स 

25 मई (सोमवार)

सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स 
ला सॉफ्रियर हाइकर्स vs फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स
ग्रेनेडियन्स डाइवर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स

26 मई (मंगलवार)

ग्रेनेडियन्स डाइवर्स vs ला सॉफ्रियर हाइकर्स
डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स vs सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स
बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स vs फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स

27 मई (बुधवार)

फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स vs ग्रेनेडियन्स डाइवर्स 
डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स
सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स vs ला सॉफ्रियर हाइकर्स

28 मई (गुरुवार) 

फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स
ग्रेनेडियन्स डाइवर्स vs सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स
ला सॉफ्रियर हाइकर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स

29 मई (शुक्रवार)

ला सॉफ्रियर हाइकर्स vs फोर्ट शैर्लोट स्ट्राइकर्स 
ग्रेनेडियन्स डाइवर्स vs बोटेनिक गार्डन्स रेंजर्स  
सॉल्ट पोंड ब्रेकर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स  

30 मई (शनिवार)

पहले सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफआइनल

31 मई (रविवार) 

थर्ड प्लेस डिसाइडर
फाइनल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement