बासेल| डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने रविवार को यहां स्विस ओपन 2021 बैडमिंटन टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीत लिया। दुनिया के दूसरे नम्बर के खिलाड़ी विक्टर ने फाइनल में थाईलैंड के कुन्लावुत वितिदसरन को 21-21-6 से हराया।
विक्टर ने यह मैच 47 मिनट में अपने नाम किया। विक्टर और कुन्लावुत के बीच यह अब तक का तीसरा मुकाबला था और हर बार विक्टर की जीत हुई है। टूर्नामेंट का मिश्रित युगल खिताब फ्रांस के थार्म गिक्वेल और डेल्फीन डेल्यू ने जीता। थार्म और डेल्यू ने फाइनल मुकाबले में डेनमार्क के मथायस क्रिस्टेनसेन और एलेक्सजेड्रा बोज को 21-19, 21-19 से हराया।
भारत में इन 6 वेन्यू पर खेला जाएगा IPL का 14वां सीजन, क्या आपके शहर का है इसमें नाम ?
इसी तरह महिला युगल खिताब थाईलैंड की पर्ले तान और थिनाह मुरलीथरन ने जीता। थिनाह और पर्ले ने फाइनल में बुल्गारिया की गेब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा को 21-19, 21-12 से हराया। यह यह मैच 43 मिनट चला।