Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आरसीबी कप्तान विराट कोहली को लेकर पूर्व मालिक विजय माल्या ने कही ये बड़ी बात

आरसीबी कप्तान विराट कोहली को लेकर पूर्व मालिक विजय माल्या ने कही ये बड़ी बात

माल्या ने आरसीबी के लोगो बदलने पर ट्वीट करते हुए कहा, "बधाई! उम्मीद करता हूँ लोगो बदलने से आईपीएल जीतने में मदद मिले।"

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 15, 2020 12:09 IST
VijayMallya
Image Source : TWITTER Vijay Mallya

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ( आरसीबी ) ने अपनी टीम का शानदार नया लोगो लांच कर दिया है और इसकी जानकारी आरसीबी मैनेजमेंट ने ट्वीटर के जरिए दी। जिसके बाद उसकी टीम के पूर्व मालिक रहे विजय माल्या ने टीम मैनेजमेंट को एक सलाह दी और भविष्य में नए लोगो के साथ जीतने की कामना भी की।

माल्या ने आरसीबी के लोगो बदलने पर ट्वीट करते हुए कहा, "बधाई! उम्मीद करता हूँ लोगो बदलने से आईपीएल जीतने में मदद मिले।"

इतना ही नहीं माल्या ने आरसीबी को सलाह देते हुए आगे कहा, "विराट कोहली अंडर 19 भारतीय टीम से आरसीबी में आए थे। उन्होंने भारत के लिए कई सफलताए और कीर्तिमान स्थापित किए। ऐसे में उन्हें स्वतंत्रता दे देनी चाहिए जिससे सभी आरसीबी फैंस की चाहत आईपीएल ट्राफी आ सके।" 

वहीं आरसीबी ने नए लोगो का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "इस पल का आपको इंतज़ार था। नए दशक, नए साल में नया लोगो।"

बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली बतौर खिलाड़ी साल 2008 से खेलते आ रहे हैं जबकि साल 2013 से वो कप्तानी करते आ रहे हैं। इस तरह अपनी कप्तानी में टीम इंडिया के लिए कई कीर्तिमान रचने वाले कोहली आज तक आईपीएल का ख़िताब आरसीबी टीम को नहीं जीता पाए हैं। जिसके चलते हर साल की तरह इस साल भी फैंस आरसीबी के बदले हुए लोगो के साथ एक बार फिर जीतने की कामना करेंगे।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement