Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Vijay Hazare Trophy : शेल्डन जैकसन के शतक से पुडुचेरी ने हिमांचल को हराया

Vijay Hazare Trophy : शेल्डन जैकसन के शतक से पुडुचेरी ने हिमांचल को हराया

टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पुडुचेरी ने शेल्डन जैक्सन के 104 और सागर त्रिवेदी के 54 रनों की बदौलत 50 ओवरों में नौ विकेट पर 227 रन बनाए।

Reported by: IANS
Published : February 27, 2021 18:08 IST
Sheldon Jackson
Image Source : BCCI.TV Sheldon Jackson

जयपुर| पुडुचेरी ने शनिवार को जयपुरिया विद्यालय मैदान पर खेले गए विजय हजारे टॉफी इलीट ग्रुप डी के चौथे दौर के मुकाबले में हिमांचल प्रदेश को 104 रनों से हरा दिया। टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए पुडुचेरी ने शेल्डन जैक्सन के 104 और सागर त्रिवेदी के 54 रनों की बदौलत 50 ओवरों में नौ विकेट पर 227 रन बनाए।

शेल्डन ने 141 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए। पुडुचेरी की ओर से प्रेमराज राजावेलू ने भी 26 रनों का योगदान दिया।

हिमाचल की ओर से कप्तान ऋषि धवन ने 44 रन देकर चार विकेट लिए जबकि पंकज जायसवाल को दो विकेट मिले।

यह भी पढ़ें- आईपीएल में हुई तकरार के बाद अब कोहली की कप्तानी पर यह क्या बोल गए सुर्यकुमार !

जवाब में खेलने उतरी हिप्र की टीम सागर उधेसी (35-4) और कन्नन विग्नेश (30-3) की उम्दा गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और पूरी टीम 34.5 ओवरों में 123 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

हिप्र की ओर से अभिमन्यु राणा ने सबसे अधिक 27 रन बनाए जबकि निखिल गांगटा ने 25 रन जोड़े।

यह भी पढ़ें- भारतीय दौरे के बीच में ही वापस इंग्लैंड लौटे क्रिस वोक्स, एक भी मैच में नहीं मिला था मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement