Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Vijay Hazare Trophy : 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल प्रेरक ने सौराष्ट्र को चंडीगढ़ पर दिलाई जीत

Vijay Hazare Trophy : 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल प्रेरक ने सौराष्ट्र को चंडीगढ़ पर दिलाई जीत

प्रेरक मांकड ने चंडीगढ़ के खिलाफ 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 62 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

Reported by: Bhasha
Published on: February 27, 2021 18:38 IST
Prerak Mankad- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TV Prerak Mankad

कोलकाता| मध्यक्रम के बल्लेबाज प्रेरक मांकड ने विजय हजारे ट्राफी वनडे टूर्नामेंट के ग्रुप ई मुकाबले में रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ 174 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 62 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

चंडीगढ़ के गेंदबाजी करने के फैसले के बाद 26 साल के इस बल्लेबाज ने 130 गेंद की पारी में छह छक्के और 16 चौके जड़े जिससे सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 326 रन ही बना सकी। इस जीत से सौराष्ट्र के 16 अंक हो गये हैं जो चंडीगढ़ से चार अंक अधिक हैं। 

सौराष्ट्र ने 11 ओवर के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों अवि बारोट (25) और स्नेल पटेल (20) के विकेट गंवा दिये। इसके बाद प्रेरक ने विश्वराज जडेजा (50) और फिर अर्पित वसावड़ा (71) के साथ शतकीय साझेदारी निभाई। उन्होंने 53 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद अगले 39गेंद में लिस्ट ए करियर का अपना दूसरा शतक पूरा किया। वह आखिरी ओवर में जगजीत सिंह की गेंद पर आउट हुए। 

यह भी पढ़ें- भारतीय दौरे के बीच में ही वापस इंग्लैंड लौटे क्रिस वोक्स, एक भी मैच में नहीं मिला था मौका

चंडीगढ के लिए कप्तान मनन वोहरा (50) और अर्सलान खान (61) ने शतकीय साझेदारी की और फिर बाद में अंकित कौशिक ने भी 54 रन बनाये लेकिन यह काफी नहीं था। ग्रुप के दूसरे मुकाबले में अनुभवी अभिमन्यु ईश्वरन (99) और अनुस्तुप मजूमदार (नाबाद 92) की बड़ी पारियों के दम पर बंगाल ने चार विकेट पर 368 रन बनाने के बाद जम्मू कश्मीर को 45.3 ओवर में 286 रन पर समेट कर 82 रन की जीत दर्ज की। 

यह भी पढ़ें- आईपीएल में हुई तकरार के बाद अब कोहली की कप्तानी पर यह क्या बोल गए सुर्यकुमार !

एक अन्य मैच में सेना (पांच विकेट पर 287 रन) ने हरियाणा (43.3 ओवर में 175 रन पर सभी आउट) को 112 रन से हराया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement