वड़ोदरा। भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली ने हरियाणा को 154 रन पर समेट दिया लेकिन बारिश के कारण उसे लगातार दूसरे दिन विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में अंक बांटने पड़े। मंगलवार को ग्रुप बी के तीनों मैचों में खेल नहीं हो पाया था और बुधवार को भी हरियाणा की पारी 32.4 ओवर में सिमटने के तुरंत बाद बारिश आ गयी।
सैनी ने 6.4 ओवर में 36 रन देकर चार विकेट लिये। स्पिनर मनन शर्मा और पवन नेगी ने दो दो विकेट लिये। हरियाणा की तरफ से प्रमोद चंदीला ने सर्वाधिक 58 रन बनाये। दिल्ली केवल 1.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाया। इसके बाद बारिश आ गयी। दोनों टीमों को मैच से दो-दो अंक बांटे गये।
हरियाणा की अंतिम एकादश में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल जबकि दिल्ली की टीम में विकेटकीपर ऋषभ पंत शामिल थे। लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला से पहले फार्म मे लौटने की कवायद में हैं। बड़ौदा और उत्तर प्रदेश तथा हिमाचल प्रदेश और पंजाब के मैच भी बारिश के कारण रद्द करने पड़े।
पंजाब ने 42 ओवरों में नौ विकेट पर 169 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीकी श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुने गये शुभमान गिल ने केवल 23 रन बनाये। बारिश आने से पहले हिमाचल प्रदेश ने जवाब में आठ ओवर में एक विकेट पर 22 रन बनाये थे। एक अन्य मैच में बड़ौदा बारिश के व्यवधान से पहले तक आठ विकेट पर 91 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। इस मैच में भी बड़ौदा और उत्तर प्रदेश में दो-दो अंक बांटे गये।