11 मार्च को ज़िम्बाब्वे में वेस्ट इंडीज़ ने आयरलैंड को 57 रन से हराकर ICC विश्व कप क्वालिफ़ायर के टॉप सिक्स में प्रवेश कर लिया. मैच का अंत वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल ने गगनचुंबी छक्का लगाकर किया. ये छक्का इतना ज़बरदस्त था कि मैदान पार कर प्रेस बॉक्स के मोटे शीशे पर लगा और शीशा टूट गया. इस मैच में पॉवेल ने नाबाद शतक ठोका था.
पॉवेल ने 101 रन ऐसे समय बनाए जब एक समय वेस्ट इंडीज़ का स्कोर 83/5 था. आयरलैंड ने 32 रन पर तीन विकेट खो दिए थे लेकिन एड जोयस (63) और केविन ओ ब्रायन (38) ने पारी संभाली और स्कोर 166 पर पहुंचा दिया. उनके आउट होने के बाद वेस्ट इंडीज़ ने मैच पर पकड़ बना ली.
क्रिकेट वर्ल्ड कप ने छक्के का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें पॉवेल टूटे शीशे पर हस्ताक्षर करते दिख रहे हैं.