Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आज पत्रकारों के सवालों पर गुस्से से 'आगबबूला' होने वाले विराट कोहली कभी जवाब देने में शर्म से 'लाल' हो जाते थे

आज पत्रकारों के सवालों पर गुस्से से 'आगबबूला' होने वाले विराट कोहली कभी जवाब देने में शर्म से 'लाल' हो जाते थे

सोशल मीडया पर कोहली का पहला इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 18, 2018 15:02 IST
विराट कोहली
विराट कोहली

जो मीडिया आज विराट कोहली का गुणगान करते नहीं थकता है, उसी मीडिया को विराट कोहली के गुस्से का शिकार होना पड़ता है। हाल ही में कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दूसरे टेस्ट हारने के बाद सवाल पूछने पर एक पत्रकार को लताड़ दिया। कोहली उस पत्रकार के सवाल का जवाब इस अंदाज में दे रहे थे, मानो कि वो उनसे लड़ाई कर रहे हों। इन दिनों सोशल मीडया पर कोहली का पहला इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। उस इंटरव्यू में कोहली बेहद ही शांत और शर्माते हुए सवालों के जवाब दे रहे हैं। उस इंटरव्यू को देखकर कोई भी आज के कोहली से उसकी तुलना नहीं कर सकता। 

ये इंटरव्यू साल 2007 का है। भारतीय टीम जब विश्व कप में हिस्सा लेने वेस्टइंडीज गई थी और उसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक इंटरव्यू में कोहली को बुलाया गया। इंटरव्यू में जब एंकर कोहली से सवाल पूछता है तो उन सवालों के जवाब शालीनता और शर्माते हुए देते नजर आए। जाहिर है उस समय कोहली कुछ भी नहीं थे और वो सिर्फ रणजी क्रिकेटर ही थे। ऐसे में कोहली बेहद शांत और नर्मी पसंद शख्स थे।

लेकिन अब 10 साल बाद कोहली वैसे कोहली नहीं रहे। कोहली को अब पत्रकारों का सवाल पूछना पसंद नहीं है। कोहली तब तक खुश रहते हैं जब तक पत्रकार उनकी तारीफ करता है। लेकिन टीम के हारने पर जब उनसे तल्ख सवाल किए गए तो वो गुस्से से आगबबूला हो गए। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट में हार के बाद जब पत्रकारों ने कोहली से सवाल किया था, तो उन्होंने बेहद ही गुस्से में उन सवालों का जवाब दिया था। ऐसे में कहा जा सकता है कि आज कोहली पर कामयाबी सर चढ़कर बोल रही है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement