Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO : थिसारा परेरा एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बने पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी

VIDEO : थिसारा परेरा एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बने पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी

वहीं परेरा गेरफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हजरतुल्लाह ज़ुबाई, लियो कार्टर और हाल ही में किरोन पोलार्ड के बाद परेरा पेशेवर क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की नौवे क्रिकेटर बन गए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: March 29, 2021 19:49 IST
VIDEO: Thisara Perera becomes the first Sri Lankan player to hit 6 sixes in an over, watch video - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES VIDEO: Thisara Perera becomes the first Sri Lankan player to hit 6 sixes in an over, watch video 

ऑलराउंडर थिसारा परेरा कोलंबो के पास एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान पेशेवर क्रिकेट के किसी भी रूप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए है। परेरा ने यह कारनामा मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में में 13 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी के दौरान किया। इस टूर्नामेंट में ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ एक ग्रुप मैच में श्रीलंका आर्मी की कप्तानी करते हुए परेरा ने यह मुकाम हासिल किया।

ऋषभ पंत की तरह खतरनाक शॉट लगाकर NZ के इस खिलाड़ी ने बटौरी सुर्खियां, वीडियो वायरल

परेरा ने अपनी इस पारी में कुल 8 छक्के लगाए। इस अर्धशतक के साथ परेरा श्रीलंका के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में टॉप पर पूर्व हरफनमौला कौशल्या वीरत्ने हैं, जिन्होंने 2005 में 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

No rest days : IPL 2021 की तैयारी में जुटे विराट कोहली, एबी डी विलियर्स ने दिया ये अपडेट

वहीं परेरा गेरफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हजरतुल्लाह ज़ुबाई, लियो कार्टर और हाल ही में किरोन पोलार्ड के बाद परेरा पेशेवर क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की नौवे क्रिकेटर बन गए हैं।

IND vs ENG : विराट कोहली और रोहित शर्मा का इस तरह आउट होना चिंता का विषय - वीवीएस लक्ष्मण

बात मुकाबले की करें तो परेरा पारी के 38वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। बारिश की वजह से मैच 41 ओवर का हो गया था और उनकी टीम बड़े स्कोर तक पहुंचना चाहती थी।

परेरा ने पहली तीन गेंद आराम से खेलकर अपनी आंखे जमाई और उसके बाद उन्होंने अगली 10 गेंदों पर 8 गगंचुंबी छक्के जड़े। परेरा ने 6 छक्के दिलन कोरे के ओवर में जड़े जिन्होंने 4 ओवर में 73 रन खर्च किए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement