ऑलराउंडर थिसारा परेरा कोलंबो के पास एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान पेशेवर क्रिकेट के किसी भी रूप में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए है। परेरा ने यह कारनामा मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में में 13 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी के दौरान किया। इस टूर्नामेंट में ब्लूमफील्ड क्रिकेट और एथलेटिक क्लब के खिलाफ एक ग्रुप मैच में श्रीलंका आर्मी की कप्तानी करते हुए परेरा ने यह मुकाम हासिल किया।
ऋषभ पंत की तरह खतरनाक शॉट लगाकर NZ के इस खिलाड़ी ने बटौरी सुर्खियां, वीडियो वायरल
परेरा ने अपनी इस पारी में कुल 8 छक्के लगाए। इस अर्धशतक के साथ परेरा श्रीलंका के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस सूची में टॉप पर पूर्व हरफनमौला कौशल्या वीरत्ने हैं, जिन्होंने 2005 में 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
No rest days : IPL 2021 की तैयारी में जुटे विराट कोहली, एबी डी विलियर्स ने दिया ये अपडेट
वहीं परेरा गेरफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस व्हाइटली, हजरतुल्लाह ज़ुबाई, लियो कार्टर और हाल ही में किरोन पोलार्ड के बाद परेरा पेशेवर क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की नौवे क्रिकेटर बन गए हैं।
IND vs ENG : विराट कोहली और रोहित शर्मा का इस तरह आउट होना चिंता का विषय - वीवीएस लक्ष्मण
बात मुकाबले की करें तो परेरा पारी के 38वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए थे। बारिश की वजह से मैच 41 ओवर का हो गया था और उनकी टीम बड़े स्कोर तक पहुंचना चाहती थी।
परेरा ने पहली तीन गेंद आराम से खेलकर अपनी आंखे जमाई और उसके बाद उन्होंने अगली 10 गेंदों पर 8 गगंचुंबी छक्के जड़े। परेरा ने 6 छक्के दिलन कोरे के ओवर में जड़े जिन्होंने 4 ओवर में 73 रन खर्च किए।