'बुशफायर क्रिकेट बैश' मुकाबले में शिरकत करने लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। 'बुशफायर क्रिकेट बैश' मुकाबला रविवार, 9 फरवरी को मेलबर्न के जंक्शन ओवल मैदान में खेला जाएगा। पहले ये मैच सिडनी में खेला जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण इसे मेलबर्न में कराने का फैसला किया गया।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद युवराज सिंह ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पुरानी यादों को ताजा करते नजर आए।वीडियो में युवराज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली अपनी 139 रन की पारी का जिक्र करते दिखाई दे रहे हैं।
युवी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "जेट लैग और महान व्यक्ति के साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में! एसजीजी बोर्ड पर उनका नाम खोजना आसान है जबकि अपना नाम खोजना मुश्किल है।"
युवराज के अलावा सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से जुड़ी अपनी यादें साझा की। वीडियो में सचिन सिडनी में खेली अपनी बड़ी पारियों को याद करते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में आग के पीड़ितों की सहायता के लिए चैरिटी मैच 'बुशफायर क्रिकेट बैश' का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सचिन और युवराज अलग-अलग टीमों का हिस्सा होंगे। सचिन जहां रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम में कोच होंगे। वहीं, युवराज एडम गिलक्रिस्ट की टीम में खेलते नजर आएंगे।
टीमें इस प्रकार हैं:
पोंटिंग XI: मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), एलिस विलानी, ब्रायन लारा, फोएब लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डैन क्रिस्टियन, ल्यूक हॉज। कोच: सचिन तेंदुलकर
गिलक्रिस्ट XI: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान & विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वाल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद (एक और खिलाड़ी घोषणा की जानी बाकी है)। कोच: टिम पेन