क्रिकेट इतिहास में ये शायद पहली बार हुआ कि एक बल्लेबाज़ से बॉल मिस हुई हो और सीधे विकेट पर लगी लेकिन फिर भी वह बोल्ड नही हुआ। ये घटना हुई 1997-98 में साउथ अफ़्रीका के पाकिस्तान दौरे के दैरान।
तीसरे टेस्ट मैच में मुश्ताक़ अहमद ने पैट सिकॉक्स को बॉल डाली जो उन्हें छकाते हुई ऑफ और मिडिल स्टंप के बीच से निकल गई लेकिन सिमकॉक्स को आउट नहीं दिया जा सका क्योंकि बेल्स नहीं गिरी थी।
इस घटना के समय सिमकॉक्स 56 रन पर थे और फिर उन्होंने 82 रनों की पारी खेली और साउथ अफ़्रीका 53 रन से मैच जीत गई।
अगली स्लाइड में देखें वीडियो: