Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Video: डेविड मिलर के शानदार कैच पर आउट होने के बाद कुछ ऐसा था धवन का रिएक्शन, जीत के बाद किया खुलासा

Video: डेविड मिलर के शानदार कैच पर आउट होने के बाद कुछ ऐसा था धवन का रिएक्शन, जीत के बाद किया खुलासा

मोहाली में खेले दूसरे टी-20 मैच में डेविड मिलर ने एक हैरान कर देने वाला कैच लपककर शिखर धवन को 40 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: September 19, 2019 9:43 IST
Video: डेविड मिलर के...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Video: डेविड मिलर के शानदार कैच पर आउट होने के बाद कुछ ऐसा था धवन का रिएक्शन, जीत के बाद किया खुलासा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेले गये दूसरे टी-20 मैच में शानदार खेल के साथ-साथ अद्भुत कैच भी देखने को मिले। साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान जहां कप्तान विराट कोहली ने एक हाथ से क्विंटन डी काक का कैच लेकर दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। वहीं, दूसरी पारी में डेविड मिलर ने एक हैरान कर देने वाला कैच लपककर शिखर धवन को 40 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

मिलर के इस कैच को देखकर शिखर और विराट हैरान रह गए और एक दूसरे का चेहरा देखने लगे। इस तरह आउट होने के बाद शिखर हल्की सी मुस्कान लिए पवेलियन की ओर लौट गए। वहीं, कोहली अभी भी पिच पर चकित खड़े नजर आए। हालांकि शिखर के आउट होने के बाद विराट को कुछ ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उनकी नाबाद 72 रन की पारी के दम पर टीम इंडिया ने 7 विकेट से दूसरा टी-20 मैच अपने नाम कर लिया।

मैच के बाद शिखर धवन ने मिलर के शानदार कैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी। शिखर ने मिलर की शानदार फील्डिंग की तारीफ करते हुए कहा, "यह एक अविश्वसनीय कैच था और विराट भी यही सोच रहे थे। मैं मुस्कुरा रहा था और उनके इस प्रयास की सराहना की। गेंद बल्ले से टकराकर काफी तेजी से निकली थी। ये आसान नहीं था। 

साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत ने चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का के तौर पर पहला विकेट गवा दिया। इसके बाद धवन ने कप्तान विराट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। मिलर के शानदार कैच पर आउट होने से पहले धवन ने 31 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए।

शिखर ने आग कहा, “यह हम सभी के लिए एक अच्छी शुरुआत थी। मैं अच्छा खेल रहा था, गेंद को अच्छी तरह से टाइम कर रहा था और खेल का आनंद ले रहा था। होम सीज़न में विजयी शुरुआत करना शानदार है। हम लोग उस गति से बहुत अभ्यास करते हैं। अब हम इसका उपयोग कर रहे हैं और इसीलिए हम मैचों में उस गति का मुकाबला कर सकते हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि रोहित ने उनकी गेंदों पर छक्के जड़े और मुझे भी बाउंड्री लगाने में काफी मजा आया।"

देखें Video:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को (22 सितंबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप करने पर होगी। अगर भारत ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो विराट घरेलू सरजमीं पर अफ्रीकी टीम को टी-20 सीरीज में मात देने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement