Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: क्या है क्रिकेट का 27.7 नियम, जिसकी वजह से पंड्या को नॉट आउट देने पर हुआ जमकर ड्रामा

VIDEO: क्या है क्रिकेट का 27.7 नियम, जिसकी वजह से पंड्या को नॉट आउट देने पर हुआ जमकर ड्रामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेले गए सिरीज़ के दूसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या को नॉट आउट दिए जाने पर जमकर बवाल हुआ।

Written by: Shradha Bagdwal
Updated : September 22, 2017 15:46 IST
hardik pandya
hardik pandya

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेले गए सिरीज़ के दूसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या को नॉट आउट दिए जाने पर जमकर बवाल हुआ। जी हां भारतीय पारी के 48वें ओवर में जब केन रिचर्डसन की फुलटॉस बॉल पर पंड्या स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे तो वो खुद को आउट समझकर पवेलियन की ओर जाने लगे। लेकिन तभी अंपायर ने उन्हें रोक दिया क्योंकि रिचर्ड्सन की उस बॉल को अंपायर ने नो बॉल करार दिया। तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को लगा कि पंड्या को रन आउट किया जा सकता है और उन्होंने गेंद केन रिचर्डसन की तरफ फेंक दी जिन्होंने गिल्लियां गिरा दी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने रन आउट के लिए अपील की लेकिन अंपायरों ने कुछ देर तक विचार विमर्श करने के बाद नियम 27.7 के तहत फैसला पंड्या के हक में किया।

क्या है नियम 27.7 ?

नियम 27.7 के अनुसार, "बल्लेबाज गलतफहमी में अपनी क्रीज छोड़ता है और अंपायर को अगर लगता है कि बल्लेबाज ने गलतफहमी में विकेट छोड़ा तो वह उसे नॉटआउट दे सकता है। अंपायर बीच में अपनी बात रखेगा और गेंद को 'डेड बॉल' करार देगा, इसके बाद अंपायर बल्लेबाज़ को वापस बुलाएगा।" इसी वजह से रिचर्ड्सन की पंड्या को रनआउट करने की कोशिश नाकाम रही।

वीडियो भी देखें: 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement