नागपुर: अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे अवनीश सुधा सिर्फ 9 रन से शतक से चूक गये लेकिन उनकी और वैभव पंवार और सौरभ गुप्ता की अर्धशतकीय पारियों से उत्तराखंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के पहले दिन मंगलवार को छह विकेट पर 293 रन बनाये।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे उत्तराखंड को उमेश यादव (74 रन देकर दो विकेट) ने शुरू में ही करारे झटके दिया जिससे उसका स्कोर 3 विकेट पर 44 रन था। अवनीश ने यहीं से जिम्मेदारी संभाली और 91 रन बनाये। उन्होंने अक्षय वाखरे की गेंद पर वापस गेंदबाज को कैच थमाने से पहले 180 गेंदें खेली तथा 14 चौके लगाये।
अवनीश ने पंवार (67) के साथ चौथे विकेट के लिये 140 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद सौरभ (नाबाद 68) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। स्टंप के समय उनके साथ मयंक मिश्रा एक रन पर खेल रहे थे।
विदर्भ की तरफ से उमेश के अलावा वाखरे और रजनीश गुरबाणी ने भी दो- दो विकेट लिये।