ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत ने जगाई उम्मीद की किरण : मार्क बाउचर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत ने जगाई उम्मीद की किरण : मार्क बाउचर
दक्षिण अफ्रीकी टीम के निदेशक मार्क बाउचर के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जीत उम्मीद की किरण की तरह है।
Reported by: Bhasha Published : April 09, 2020 11:41 IST
जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी टीम के निदेशक मार्क बाउचर के लिये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जीत उम्मीद की किरण की तरह है और पिछले सत्र में मुश्किल क्षणों से गुजरने के बावजूद वह दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम तैयार करने के प्रति आशान्वित हैं। इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे से पहले दिसंबर में जिम्मेदारी संभाली थी। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और टी20 श्रृंखला गंवायी जबकि बारिश से प्रभावित वनडे श्रृंखला ड्रॉ करवायी थी।
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से टी20 श्रृंखला भी गंवायी लेकिन क्विंटन डिकॉक की अगुवाई वाली टीम आरोन फिंच की वनडे टीम के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही थी। बाउचर ने ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका’ से कहा,‘‘अगर में पिछले सत्र में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर गौर करता हूं तो यह निराशाजनक रहा।’’
उन्होंने कहा,‘‘विशेषकर इंग्लैंड के खिलाफ हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये जैसा हम चाहते थे। हमारा कोचिंग स्टाफ नया है और हमने कुछ सवाल पूछे और हमें कुछ जवाब भी मिले। इनमें से कुछ अच्छे थे और कुछ बुरे।’’
बाउचर हालांकि सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के प्रदर्शन से खुश है लेकिन उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम को पुनगर्ठित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘गर्मियों के सत्र में अच्छी बात यह रही कि हमें विशेषकर छोटे प्रारूपों में उम्मीद की किरण दिखी। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में अब भी हमें बहुत काम करने की जरूरत है।’’
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन