Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वसीम जाफर

रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने वसीम जाफर

घरेलू स्तर पर रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने बुधवार को अपने नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया।

Reported by: Bhasha
Updated : November 22, 2018 8:49 IST
वसीम जाफर
वसीम जाफर

नागपुर: घरेलू स्तर पर रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने बुधवार को अपने नाम पर एक नया रिकॉर्ड दर्ज करवाया। वह रणजी ट्रॉफी में 11,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये। जाफर ने विदर्भ की तरफ से बड़ौदा के खिलाफ 153 रन की शानदार खेली और इस बीच 11,000 रन भी पूरे किये जिसके लिये उन्हें 97 रन की दरकार थी।

जाफर ने इस बीच फैज फजल (151) के साथ 300 रन की साझेदारी की। यह चौथा अवसर है जबकि उन्होंने रणजी ट्रॉफी में 300 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी की। इस मामले में उन्होंने विजय हजारे के रिकॉर्ड की बराबरी की।

रणजी ट्रॉफी में जाफर के बाद सबसे ज्यादा रन मुंबई के उनके पूर्व साथी अमोल मजमूदार (9202) और मध्य प्रदेश के देवेंद्र बुंदेला (9201) ने बनाये हैं। जाफर के नाम पर रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक 37 शतक और 81 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement