Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. फिटनेस टेस्ट में दूसरी बार फेल हुए वरुण चक्रवर्ती, टूट सकता है टीम इंडिया में डेब्यू का सपना

फिटनेस टेस्ट में दूसरी बार फेल हुए वरुण चक्रवर्ती, टूट सकता है टीम इंडिया में डेब्यू का सपना

वरुण के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद अब उनकी जगह टीम में राहुल चहर को मौका दिया जा सकता है। चहर पहले से ही टीम इंडिया के साथ बायो बबल के सुरक्षा घेरे में हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : March 10, 2021 10:37 IST
Varun Chakraborty, fitness test, sports, cricket, india vs england
Image Source : TWITTER/IPL Varun Chakraborty

स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती बीसीसीआई के फिटनेस टेस्ट में दूसरी बार फेल हो गए हैं। इस तरह वरुण का इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं तेज गेंदबाज टी नटराजन घुटने और कंधे की चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से वह भी लिमिटेड ओवरों की इस सीरीज से बाहर होने की कगार पर हैं।

वरुण को इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना गया था लेकिन तब उन्हें कंधे में चोट लगी थी जिसके कारण वह डेब्यू नहीं कर पाए थे। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में उन्हें एक बार फिर से मौका दिया गया लेकिन वह फिटनेस टेस्ट के मापदंडों पर खड़े नहीं उतर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं टी नटराजन

बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वरुण यो यो टेस्ट के साथ 2 किलोमीटर की दौड़ में भी पीछे रह गए। 

ऐसे में मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा पर अब सवाल उठने लगे हैं कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को टीम में क्यों चुना जो पिछले साल अक्टूबर से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है।

सूत्र ने कह, ''भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ बल्लेबाजी या फिर गेंदबाजी का पैमाना नहीं रह गया है। खिलाड़ियों का फिटनेस के मापदंडों पर उतरना भी जरूरी है तभी उन्हें नेशनल टीम में खेलने का मौका दिया जा सकता है।''

यह भी पढ़ें- ISL : नॉर्थईस्ट युनाइटेड को हराकर चौथी बार फाइनल में पहुंचा एटीकेएमबी

उन्होंने कहा, ''वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं के लिए सीख है कि आगे से सभी बातों को ध्यान में रखते हुए वह किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल करेंगे।''

वरुण के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद अब उनकी जगह टीम में राहुल चहर को मौका दिया जा सकता है। चहर पहले से ही टीम इंडिया के साथ बायो बबल के सुरक्षा घेरे में हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement