Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जब खूनी बाउंसर से वरुण एरोन ने तोड़ी थी इंग्लैंड इस बल्लेबाज की नाक, अब बताई इसके पीछे की कहानी

जब खूनी बाउंसर से वरुण एरोन ने तोड़ी थी इंग्लैंड इस बल्लेबाज की नाक, अब बताई इसके पीछे की कहानी

एरोन ने कहा "पिछली गेंद पर उसने मुझे छक्का मारा था। एक गेंदबाज होने के नाते आप नहीं चाहते कि कोई निचले क्रम का बल्लेबाज आपको छक्का लगाए।"

Written by: India TV Sports Desk
Published on: May 27, 2020 10:00 IST
Varun Aaron broke Stuart Broad Nose With bloody bouncer - India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Varun Aaron broke Stuart Broad Nose With bloody bouncer 

भारत के लिए 150KMPH से अधिक की स्पीड से गेंद फेंकने वाले वरुण एरोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। गेंदबाजी में निरंतरता और फिटनेस के चलते वह भारतीय टीम से लगातार बाहर होते रहे। एरोन ने भारत के लिए अभी तक 9 टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेले हैं। अपने छोटे से टेस्ट करियर के दौरान उन्होंने साल 2014 में इंग्लैंड के बल्लेबाज स्टूअर्ट ब्रॉड को एक खूनी बाउंसर डाली थी जिसके पीछे की कहानी उन्होंने अब साझा की है। यह मैच इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया था।

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी के साथ फेसबुक लाइव पर बात करते हुए ब्रॉड ने इस बाउंसर के बारे में बात करते हुए कहा "मेरी बाउंसर वाली गेंद से पहले ब्रॉर्ड के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीमा रेखा के पार छक्के की ओर गई थी। एक गेंदबाज होने के नाते आप नहीं चाहते कि कोई छक्के लगे, खास कर निचले क्रम के बल्लेबाजों से।"

एरोन ने आगे कहा "अगली गेंद मैंने ओवर द विकेट जाकर डाली और गेंद को तेज फैकने का फैसला किया। मैंने उस गेंद में अपना सब कुछ झोंक दिया था। गेंद उसके हैलमेट पर जाकर लगी और सबसे पहले मैंने यह महसूस किया कि मैं बॉल नहीं देख पा रहा हूं और मैं ओह नो कहने लगा।" बता दें, गेंद ब्रॉड के हैल्मेट में जाकर फंस गई थी।

ये भी पढ़ें - Exclusive: इरफान पठान के कारण मैंने जम्मू-कश्मीर से निकलकर तय किया है IPL तक का सफर- अब्दुल समद

एरोन ने इसी के साथ कहा दिन के अंत में आप किसी को चोटिल नहीं करना चाहते हो। एरोन ने कहा "तब मैं उसके पास गया और देखा कि हैल्मेट के बाहर खून गिर रहा है और तब मुझे बहुत बुरा लगा। दिन के अंत में आप कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहते। इनिंग खत्म होने के बाद मैं सबसे पहले इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गया और उसे देखा।"

एरोन ने बताया कि जब वह ड्रेसिंग रूप गए तो ब्रॉड के हाथों में बर्फ थी और उनकी नाक टूट गई थी। उसने अगला मैच मास्क पहनकर खेला। वरुण ने कहा "अब इस पर विचार करते हुए मुझे लगता है कि यह बेहतर नहीं था कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी, आप कभी भी किसी को चोटिल नहीं करना चाहते।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement