Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रणजी ट्रॉफी: पहली पारी में उत्तराखंड ने बिहार को 60 रन के अंदर समेटा, दीपक धपोला ने लिए 6 विकेट

रणजी ट्रॉफी: पहली पारी में उत्तराखंड ने बिहार को 60 रन के अंदर समेटा, दीपक धपोला ने लिए 6 विकेट

उत्तराखंड के लिए सलामी बल्लेबाज करण कौशल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। 

Reported by: IANS
Published : November 02, 2018 6:29 IST
उत्तराखंड रणजी टीम
उत्तराखंड रणजी टीम

नई दिल्ली: देहरादून में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के पहले मुकाबले में गुरुवार को उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने बिहार की टीम को पहली पारी में केवल 60 रनों पर ही समेट दिया। पहले दिन टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम केवल 22.1 ओवर ही खेल पाई। मेजबान टीम की ओर से दीपक धपोला ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। जवाब में उत्तराखंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 65 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज करण कौशल ने 91 रनों की शानदार पारी खेली। 

शिलांग में खेले जा रहे एक अन्य मैच में अरुणाचल प्रदेश की बल्लेबाजी भी पहली पारी में अच्छी नहीं रही। मेघालय के खिलाफ जारी इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम अपनी पहली पारी में 64.3 ओवर में 166 रनों पर सिमट गई। समर्थ सेठ ने 50 रन बनाए जबकि गुरिंदर सिंह ने अपनी टीम के लिए पांच विकेट चटकाए। 

मेघालय ने भी खराब बल्लेबाजी की और दिन का खेल समाप्त होने तक 23 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर केवल 87 रन ही बना पाई। 

कोलकाता में खेले जा रहे सिक्किम और मणिपुर के बीच मुकाबले के पहले दिन सिक्किम ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। सिक्किम के लिए मिलिंद कुमार 202 रन बनाकर नाबाद हैं। शेली शौर्य ने मणिपुर की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

मिजोरम और नागालैंड के मुकाबले में मिजोरम की पहली पारी 106 रनों पर ही सिमट गई। मिजोरम की टीम केवल 47.2 ओवर ही खेल पाई। नागालैंड के लिए अर्बर काजी ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। 

दिन का खेल समाप्त होने तक नागालैंड 40 ओवर में चार विकेट खोकर 189 रन बना लिए हैं। कप्तान रोनगेश जोनाथन 70 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement