Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कैफ ने शुक्ला से उत्तप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रिश्वत कांड को गंभीरता से लेने को कहा

कैफ ने शुक्ला से उत्तप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के रिश्वत कांड को गंभीरता से लेने को कहा

शुक्ला इस समय उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अध्यक्ष हैं। कैफ ने शुक्ला से अपील की है कि वो इस मुद्दे में पारदर्शी जांच कराएं और भ्रष्टाचार को खत्म करें। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : July 20, 2018 18:54 IST
मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के कप्तान रह चुके मोहम्मद कैफ ने एक टीवी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन से सामने आए क्रिकेट में रिश्वत लेने के मामले को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन राजीव शुक्ला से गंभीरता से लेने की अपील की है। एक हिंदी समाचार चैनल ने शुक्ला के सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा के बीच फोन पर बातचीत को जारी किया था, जिसमें सैफी कह रहे हैं कि वह पैसों के बदले राहुल को उत्तर प्रदेश की टीम में जगह दिला सकते हैं। 

शुक्ला इस समय उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अध्यक्ष हैं। कैफ ने शुक्ला से अपील की है कि वो इस मुद्दे में पारदर्शी जांच कराएं और भ्रष्टाचार को खत्म करें। 

हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कैफ ने ट्वीटर पर लिखा, "उत्तर प्रदेश क्रिकेट में भ्रष्टाचार की खबर को सुनकर हैरान हूं। युवा प्रतिभा भ्रष्ट अधिकारियों के कारण सामने नहीं आ पाती। उम्मीद है राजील शुक्ला इस मामले में पारदर्शी जांच कराएंगे और युवा प्रतिभा के साथ न्याया करेंगे साथ ही प्रदेश की क्रिकेट में भारोसे को वापस ले कर आएंगे।"

कैफ ने लिखा, "मैं उन सभी के साथ हूं जिनके साथ गलत हुआ है।"

सैफी ने राहुल द्वारा रिश्वत के बदले राज्य टीम में जगह बनाने के आरोपों को नकारा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement