Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. उन्मुक्त शतक से चूके, दिल्ली की रोमांचक जीत

उन्मुक्त शतक से चूके, दिल्ली की रोमांचक जीत

नयी दिल्ली: सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद केवल एक रन से शतक से चूक गये लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी और मिलिंद कुमार की विषम परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद पारी की मदद से दिल्ली ने आज

Bhasha
Updated : October 18, 2015 16:17 IST
उन्मुक्त शतक से चूके,...
उन्मुक्त शतक से चूके, दिल्ली की रोमांचक जीत

नयी दिल्ली: सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद केवल एक रन से शतक से चूक गये लेकिन उनकी शानदार बल्लेबाजी और मिलिंद कुमार की विषम परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद पारी की मदद से दिल्ली ने आज यहां हरियाणा को चार विकेट से हराकर रणजी ट्राफी ग्रुप ए क्रिकेट मैच में छह अंक हासिल किये।

हरियाणा ने दिल्ली के सामने जीत के लिये 224 रन का लक्ष्य रखा जिसने आज सुबह बिना किसी नुकसान के 69 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। उन्मुक्त जब तक क्रीज पर थे तब तक सब कुछ आसान लग रहा था लेकिन उनके 99 रन पर आउट होने के बाद मध्यक्रम लड़खड़ा गया। दिल्ली ने 29 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये।

मिलिंद ने हालांकि नाबाद 44 रन बनाकर दिल्ली की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने प्रदीप सांगवान : नाबाद 11 : के साथ सातवें विकेट के लिये 42 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर छह विकेट पर 225 रन तक पहुंचाया। मिलिंद ने आखिर में गली और मिडविकेट पर चौके जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी। इसके बाद उन्होंने चंद दर्शकों की तरफ अपना बल्ला उठाकर जीत का जश्न मनाया।

दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। राजस्थान के खिलाफ केवल एक अंक हासिल करने के बाद उसने पिछले मैच में विदर्भ को करारी शिकस्त देकर बोनस अंक लिया था। दिल्ली के अब तीन मैच में 14 अंक हो गये हैं वह ग्रुप ए में शीर्ष पर काबिज हो गया है।

मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल : 76 रन देकर चार विकेट : ने सुबह कल के अविजित बल्लेबाज कप्तान गौतम गंभीर : 20 : और मोहित अहलावत : शून्य : को लगातार ओवरों में आउट करके हरियाणा की उम्मीद जगा दी थी। गंभीर आज अपने स्कोर में केवल दो रन जोड़ पाये।

उन्मुक्त ने हालांकि गेंदबाजों पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया। उन्होंने नितीश राणा : 25 : के साथ तीसरे विकेट के लिये 81 रन जोड़कर दिल्ली को दिन के शुरू में मिले झटकों से उबारा। इस समय लग रहा था कि दिल्ली आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगा लेकिन लंच से ठीक पहले राणा और उन्मुक्त दस रन के अंदर पवेलियन लौट गये।

पटेल ने राणा को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जबकि उन्मुक्त ने आशीष हुड्डा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। इस तरह से यह 22 वर्षीय बल्लेबाज प्रथम श्रेणी मैचों में अपना आठवां शतक बनाने से चूक गया। उन्होंने 143 गेंद खेली और 14 चौके और एक छक्का लगाया।

दिल्ली ने लंच तक चार विकेट पर 173 रन बनाये थे। इसके बाद उसने योगेश नागर : चार : और मनन शर्मा : पांच : के विकेट गंवाये लेकिन मिलिंद ने हरियाणा की सत्र में पहली जीत दर्ज करने की मंशा पूरी नहीं होने दी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement