Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 विश्व कप : यंग और सील्स ने दमदार प्रदर्शन से विंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई जीत

अंडर-19 विश्व कप : यंग और सील्स ने दमदार प्रदर्शन से विंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिलाई जीत

विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 61 रन नयीम यंग ने बनाए। उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया।

Reported by: IANS
Published : January 19, 2020 9:13 IST
Nyeem Young, West Indies
Image Source : ICC-CRICKET.C Nyeem Young, West Indies

किम्बरले (दक्षिण अफ्रीका)| वेस्टइंडीज ने शनिवार को डायमंड ओवल मैदान पर खेले गए अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मैच में तीन बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया। विंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवरों में 179 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को पाने में उसे परेशानी तो जरूर हुई लेकिन 46 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर उसने यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

विंडीज के लिए सबसे ज्यादा 61 रन नयीम यंग ने बनाए। उन्होंने 69 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का लगाया। मैथ्यू फोर्डे ने 23, लियोनाडरे जुलेन ने 20 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया से लिए तनवरी सांघा ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी भी संघर्ष करते रहे। फ्रेसर मैक्गर्क ने उसके लिए सबसे ज्यादा 84 रन बना कुछ सम्मान बचाने की कोशिश की लेकिन कोई और बल्लेबाज उन जैसी पारी नहीं खेल सका। फ्रेसर ने 97 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे। निचले क्रम में पैट्रिक रोव ने जरूर 40 रन बना अहम योगदान दिया।

विंडीज के गेंदबाजों ने जेडन सील्स के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर भी नहीं करने दिया। सील्स ने चार विकेट लिए फोर्डे ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। यंग को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement