Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 विश्व कप का सफर शानदार रहा- यशस्वी जायसवाल

अंडर-19 विश्व कप का सफर शानदार रहा- यशस्वी जायसवाल

जायसवाल ने अंडर-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 88, नाबाद 105, 62, नाबाद 57, नाबाद 29 और 59 रनों की पारियां खेलीं।

Reported by: IANS
Published : February 18, 2020 18:55 IST
Yashasvi Jaiswal
Image Source : GETTY IMAGES Yashasvi Jaiswal

नई दिल्ली| भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि बेशक उनकी टीम अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हार कर खिताब से महरूम रह गई हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टूर्नामेंट का सफर शानदार रहा। प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप नहीं जीत पाई। टीम को फाइनल में बांग्लादेश के हाथों शिकास्त मिली।

जायसवाल ने इंस्टग्राम पर लिखा, "अब मेरे पास समय है कि मैं अपने द्वारा की गई मेहनत, दृढ़ता और अनुशासन को देख सकूं, जिसके दम पर मैं आईसीसी विश्व कप के फाइनल में गया और मेरा देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना पूरा हुआ।"

जायसवाल ने अंडर-19 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 88, नाबाद 105, 62, नाबाद 57, नाबाद 29 और 59 रनों की पारियां खेलीं।

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने लिखा है, "हमें विश्व कप में वो परिणाम नहीं मिला जो हमें मिलना चाहिए था, लेकिन फिर भी यह सफर शानदार रहा। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार पाने और फाइनल में अपना योगदान देने से खुश हूं।"

यह युवा बल्लेबाज अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement