Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में अंपायरिंग करना काफी मुश्किल काम - इयान गूल्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में अंपायरिंग करना काफी मुश्किल काम - इयान गूल्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को प्रतिद्वंदिता के हिसाब से सबसे बड़ा मैच माना जाता आया है। इस मैच में ना सिर्फ फैंस बल्कि खिलाड़ी भी मैदान में काफी दबाव महसूस करते हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published : June 01, 2020 15:43 IST
Ian Gould
Image Source : GETTY India vs Pakistan Match, Ian Gould Umpiring 

खेलों के मैदान में कई तरह की प्रतिद्वंदिता काफी मशहूर रही है। जिसे फैंस काफी पसंद भी करते हैं। जैसे की फुटबॉल में बात करें तो लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच ठीक उसी तरह फ़ॉर्मूला वन रेसिंग में बात करें तो 1970 के दशक में निकी लाउडा और जेम्स हंट के बीच देखने को मिलती थी। जबकि टेनिस में बात करें तो राफेल नडाल और रोजेर फेडरर के बीच भी शानदार मैच देखने को मिलता है। जबकि बास्केटबॉल की बात करें तो केविन दुर्रंत और लेबोर्न जेम्स के बीच भी प्रतिद्वंदिता को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा सिर्फ स्टेडियम ही नहीं बल्कि उसके बाहर भी देखने को मिलता है।

कुछ इसी तरह अगर क्रिकेट की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को प्रतिद्वंदिता के हिसाब से सबसे बड़ा मैच माना जाता आया है। इस मैच में ना सिर्फ फैंस बल्कि खिलाड़ी भी मैदान में काफी दबाव महसूस करते हैं। जिसके चलते इन दोनों पडोसी देशों के बीच मैच काफी हाई टेंशन वाला माना जाता है। जिसके चलते क्रिकेट के मैदान में खिलाड़ी के साथ अंपायर भी काफी अलर्ट रहते हैं कि उनसे कोई गलती न हो जाए वरना उन्हें काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है।

इसी तरह भारत और पकिस्तान के बीच मैच को याद करते हुए आईसीसी के एलीट अंपायर रहे इयान गूल्ड ने अपने अनुब्भव को साझा किया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में उन्होंने कहा, "ये काफी दबाव वाला माहौल होता है। मैंने करीब 7 से 8 भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में अंपायरिंग की है। जिसमें खिलाड़ी वाकई काफी शानदार होते हैं। वे सभी एक दूसरे को चैलेंज देते हैं। अगर आप फैंस को खुद पर हावी होने देते हैं तो उनका शोर और लहरें या जो भी कुछ होता है वो सब आपको खेल से भटका सकता है।"

इयान ने आगे कहा, "इस तरह आगे आप छोटी - छोटी चीज़ों को भी मिस करते हैं। लेकिन आपको याद हो कि पिछले कुछ साल या दो साल पहले बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच में सिर्फ एक तेज गेंदबाज खेल रहा था। इस तरह ये आपका कार्य काफी मुश्किल कर देता है।"

ये भी पढ़े : शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच छिड़ी जुबानी जंग पर वकार युनुस ने दिया बड़ा बयान

बता दें की भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक दबाव के चलते पिछले कई सालों से कोई भी सीरीज नहीं खेली गई हैं। ये दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंट जैसे कि विश्वकप या फिर एशिया कप में ही आमने - सामने दिखाई देती है। उस समय क्रिकेट अपने सर्वोच्च रोमांच पर होता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement