भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख सदस्यों में से एक उमेश यादव को आज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के 10 साल पूरे हो गए हैं। उमेश यादव आज ही के दिन के जिम्बाब्वे खिलाफ बुलावायो वनडे में भारतीय टीम की जर्सी में नजर आ आए थे। हालांकि उमेश यादव का डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। अपने पहले मैच में उमेश यादव ने कुल 8 ओवर की गेंदबाजी की थी जिसमें उन्होंने 48 रन खर्च किए थे।
अपने डेब्यू मैच से लेकर अबतक उमेश यादव भारत के लिए 75 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 106 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि उमेश भारत के लिमिटेड ओवरों से लगातार अंदर बाहर होते रहे हैं। शायद यही कारण है कि सफेद गेंद से हमें अभी तक उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें- अगर टी20 वर्ल्ड कप तय समय पर होता है तो हैरानी होगी - इयोन मोर्गन
वनडे के अलावा उमेश भारत के लिए 46 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भारत के लिए 3.56 की इकॉनमी रेट से अबतक कुल 144 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं उमेश भारत के लिए 7 टी-20 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
हालांकि इसके बावजूद उमेश मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा के साथ तेज गेंदबाजों की टोली के अहम हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इन चार जगहों पर खेला जाएगा टेस्ट सीरीज, तारीखों का हुआ एलान !
वहीं 32 साल के उमेश यादव की गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह लाल और सफेद दोनों ही गेंदों को स्विंग करा सकते हैं। इसके अलावा वे लगातार 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।
इसके अलावा उमेश इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की ओर से खेलते हैं। आईपीएल की शुरुआत इस साल 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।