Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. स्पॉट फीक्सिंग में बैन झेलने के बाद उमर अकमल की हुई क्रिकेट में वापसी

स्पॉट फीक्सिंग में बैन झेलने के बाद उमर अकमल की हुई क्रिकेट में वापसी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग की रिपोर्ट नहीं करने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 05, 2021 19:31 IST
Umar Akmal, spot-fixing, Pakistan, cricket, Sports - India TV Hindi
Image Source : GETTY Umar Akmal

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल को प्रतिबंध झेलने के बाद अब घरेलू सत्र के लिये सेंट्रल पंजाब टीम में चुना गया है। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच फरवरी 2020 में खेला था। उमर को हाल में लाहौर में क्लब क्रिकेट शुरू करने की अनुमति दी गयी थी। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान स्पॉट फिक्सिंग की रिपोर्ट नहीं करने के कारण प्रतिबंधित कर दिया था। 

यह भी पढ़ें- ENG v IND : राहुल को अंपायर के फैसले का विरोध करना पड़ा महंगा, लगा जुर्माना

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने बाद में माफी मांगी थी। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 

इस दौरान अकमल ने टेस्ट फॉर्मेट में 35.82 की औसत से कुल 1003 रन बनाए। इस फॉर्मेट में अकमल के नाम 6 अर्द्धशतक और शतक भी दर्ज हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 129 रनों का है।

यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics : कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल

टेस्ट के अलावा वनडे में 20 अर्द्धशतक और दो शतकों के साथ अकमल ने 34.34 की स्ट्राइक रेट से कुल 3194 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 में उनके नाम 1690 रन दर्ज है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement