कराची। पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने भ्रष्ट पेशकश की जानकारी नहीं देने के कारण अपने पर लगाये गये 18 महीने के प्रतिबंध को समाप्त करने के लिये गुरुवार को लुसाने स्थित खेल पंचाट में अपील दायर की।
इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक स्वतंत्र अधिनिर्णायक द्वारा अकमल पर लगाये गये तीन साल के प्रतिबंध को कम करने के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की थी।
उमर पर बोर्ड के एक सदस्यीय अनुशासनात्मक पैनल ने अप्रैल में तीन साल का प्रतिबंध लगाया था क्योंकि वह फरवरी में पाकिस्तान सुपर लीग में मैचों की स्पॉट फिक्सिंग के दो पेशकश की रिपोर्ट करने में नाकाम रहा था।
बोर्ड के स्वतंत्र अधिनिर्णायक और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज (सेवानिवृत) फकीर मोहम्मद ने 29 जुलाई को उमर का प्रतिबंध घटाकर 18 महीने कर दिया था।