Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. VIDEO: जानिए धोनी ने उमर अकमल के लिए क्यों रैना से कहा 'फोड़ डाल उसको'

VIDEO: जानिए धोनी ने उमर अकमल के लिए क्यों रैना से कहा 'फोड़ डाल उसको'

टीवी होस्ट गौरव कपूर के यू ट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में हमें टीम इंडिया के क्रिकेटरों के बारे में कई दिलचस्प बातें जानने को मिल रही हैं। हाल ही में 'बेक्रफास्ट विद चैंपियंस' में गेस्ट बनकर पहुंचे सुरेश रैना।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 29, 2017 12:39 IST
dhoni, raina and akmal- India TV Hindi
dhoni, raina and akmal

नई दिल्ली: टीवी होस्ट गौरव कपूर के यू ट्यूब शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस' में हमें टीम इंडिया के क्रिकेटरों के बारे में कई दिलचस्प बातें जानने को मिल रही हैं। हाल ही में 'बेक्रफास्ट विद चैंपियंस' में गेस्ट बनकर पहुंचे सुरेश रैना। जिसमें उन्होंने टीम इंडिया वापसी को लेकर अपने प्लान के बारे में बताया वहीं पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में भी कई बड़े खुलासे किए।  

रैना ने कहा कि धोनी टीम इंडिया के सबसे कूल प्लेयर कहे जाते हैं लेकिन ये सच नहीं है। वो मैदान में कई बार अपना आपा खो देते हैं, लेकिन लोगों को नज़र नहीं आता। वह कई बार फील्ड पर गुस्सा हो जाते हैं जो दूसरों को यह नज़र नहीं आता। रैना ने कहा, ”आप उनका चेहरा देखकर पता नहीं लगा सकते कि वह क्या सोच रहे हैं। वह भी कई बार ग़ुस्सा हो जाते हैं लेकिन दिखाते नहीं हैं। दरअसल धोनी ओवर के ख़त्म होने के बाद जब कैमरा बंद हो जाते हैं और टीवी पर विज्ञापन दिखने लगते हैं तब धोनी कहते हैं-सुधर जा तू।’

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच का ज़िक्र करते हुए रैना ने कहा, ''उस मुक़ाबले में उमर अकमल ने धोनी से शिकायत की कि मैं उसे गालियां दे रहा हूं। जब धोनी ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ तो मैंने कहा कि गालियां नहीं दीं, सिर्फ कुछ गेंदें फेंककर मैं उस पर प्रेशर बना रहा हूं। माही भाई बोले- '' फोड़ दे साले को'' यानि धोनी मुझसे उसपर और ज्यादा दबाव बनाने को कह रहे थे।'

रैना ने शो में धोनी की लीडरशिप की जमकर तारीफ़ की और कहा, ''वह अच्छे गेम लीडर हैं। उन्हें पता है कि आगे क्या होने वाला है। उनके पास हमेशा 3 प्लान- प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी तैयार रहता है। वह उन्हें हमेशा साथ लेकर चलते हैं। वह एक रात पहले प्लान बनाते हैं और स्थिति के मुताबिक उसे इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि वह इतने कूल रहते हैं। रैना ने यह भी कहा कि जब भी वह निचले क्रम पर उतरते हैं और गेंद मारने की बजाय उसे डिफेंड करते हैं तो इसका मतलब वह गेंदबाज़ को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर मैं शॉट नहीं मार रहा हूं तो कभी भी मार सकता हूं।'

देखिए वीडियो:

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement