Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 27 अप्रैल को होगी उमर अकमल मामले की सुनवाई, जानें क्या है आरोप?

27 अप्रैल को होगी उमर अकमल मामले की सुनवाई, जानें क्या है आरोप?

यह सुनवाई लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होगी। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी के सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

Reported by: IANS
Updated on: April 20, 2020 20:29 IST
Umar Akmal case to be heard on April 27, know what is the matter?- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Umar Akmal case to be heard on April 27, know what is the matter?

लाहौर। अनुशासन समिति के चेयरमैन फजर ए मिरान ने उमर अकमल के मामले की सुनवाई 27 अप्रैल को तय की है और इस संबंध में खिलाड़ी तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नोटिस देकर दोनों को बता दिया है। यह सुनवाई लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होगी। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और बाकी के सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा।

पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगाया था जिसके बाद खिलाड़ी ने भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल में सुनवाई की अपील नहीं की थी और इसी कारण बोर्ड ने यह मामला अनुशासन समिति के पास भेजा था।

ये भी पढ़ें - बढती उम्र में मोहम्मद कैफ की बेहतरीन फील्डिंग देख सचिन ने दिया उन्हें ये नया नाम, अब किया खुलासा

जब तक अनुशासन समिति के चेयरमैन इस पर फैसला नहीं सुना देते तब तक पीसीबी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी।

उमर पर सट्टेबाजों से मिलने और उनकी जानकारी बोर्ड को न देने के आरोप हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement