Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मेरी वजह से पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा, मैं माफी मांगता हूं - उमर अकमल

मेरी वजह से पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा, मैं माफी मांगता हूं - उमर अकमल

उमर अकमल से 2020 में कुछ सट्टेबाजों ने संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी थी। जिस वजह से वह बैन का सामना कर रहे हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : July 08, 2021 7:14 IST
Umar Akmal apologize And Said Pakistan's image was damaged because of me
Image Source : GETTY IMAGES Umar Akmal apologize And Said Pakistan's image was damaged because of me

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने हाल ही में अपने किये पर माफी मांगी है। मैच फिक्सिंग मामले में बैन झेल रहे इस खिलाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उमर माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल पर अप्रैल 2020 में तीन साल का बैन लगाया था, लेकिन बाद में उसे घटाकर 18 महीने और फिर 12 महीने का कर दिया गया था।

उमर अकमल को एंटी करप्शन कोड के दो अलग-अलग मामलों में दोषी पाया गया था। दरअसल, उमर से 2020 में कुछ सट्टेबाजों ने संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इसकी सूचना पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट को नहीं दी थी। जिस वजह से वह बैन का सामना कर रहे हैं।

उमर वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं "मेरा नाम उमर अकमल है। 17 महीने पहले 2020 में मैंने एक ऐसी गलती कि जिससे मेरे करियर को क्रिकेट दोनों को नुकसान पहुंचा। ये गलती तब हुई कि जब कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया और मैं समय पर पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट को इसकी सूचना नहीं दे सका। इस घटना की वजह से मुझे 12 महीने की पाबंदी का सामना करना पड़ा। क्रिकेटर होकर भी मैं क्रिकेट नहीं खेल सका। ये समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था। इस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं आज सबके सामने मानता हूं कि इस घटना से पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचा है। मैं अपने परिवार, पीसीबी और दुनिया भर के क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं। मैं उमर अकमल आप सभी से, खेल के एंबेसडर के रूप में किसी भी संदिग्ध गतिविधियों से दूर रहने का अनुरोध करना चाहता हूं। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपके पास आता है, तो कृपया इसकी सूचना एंटी करप्शन यूनिट को को समय पर दें ताकि आपका रिकॉर्ड और करियर साफ रहे।"

उमर अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्रमश: उन्होंने 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं। अकमल ने अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 2019 में खेला था।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement