Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 विश्व कप का UAE में 17 अक्टूबर से आगाज, 14 नवंबर को फाइनल : रिपोर्ट

T20 विश्व कप का UAE में 17 अक्टूबर से आगाज, 14 नवंबर को फाइनल : रिपोर्ट

T20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 14 नवंबर तक चलेगा। 

Reported by: IANS
Published : June 25, 2021 23:28 IST
T20 विश्व कप का UAE में 17...
Image Source : GETTY T20 विश्व कप का UAE में 17 अक्टूबर से आगाज, 14 नवंबर को फाइनल : रिपोर्ट

दुबई| टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 14 नवंबर तक चलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरूआती कुछ मैच ओमान में खेले जाएंगे। ऐसे में जबकि निलंबित 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैच 15 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं, टी-20 विश्व कप दो दिन बाद आठ टीमों -बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंडस, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी के साथ शुरू होगा। इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी।

राउंड 1 एलिमिनेशन मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार शाम को संपर्क किए जाने पर, एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषदके प्रवक्ता ने कहा, कोई घोषणा आसन्न नहीं है।

आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, जिसे टूर्नमेंट आवंटित किया गया था, इसकी तारीखों और स्थानों के साथ 28 जून के बाद ही सामने आएंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement