क्या आपने कभी सुना है कि किसी देश ने अपने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की वजह से सस्पेंड किया हो? शायद नहीं, लेकिन हाल ही में यूएई ने अपनी तीन खिलाड़ियों को ट्विटर का इस्तेमाल करने की वजह से सस्पेंड कर दिया है। ईसीबी यानी अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को 8 हफ्तों के लिए सस्पेंड किया है।
अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने यूएई के कप्तान रोहन मुस्तफा, अहमद राजा और रमीज शहजाद को कॉड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने की वजह से सस्पेंड किया है। उनका कहना है कि इन खिलाड़ियों ने एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया था।
बता दें, इस टूर्नामेंट के दौरान कराची के एक मैदान पर हुई भारी बारिश के कारण यूएई का सेमीफाइनल का सफर समाप्त हो गया था जिसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने ट्विटर पर पाकिस्तान द्वारा मिलने वाली सुविधा और खराब हालात की आलोचना की थी। हालांकि बाद में इन खिलाड़ियों ने अपने ट्विट डिलीट कर दिए थे।
उल्लेखनीय है, एसीसी इमर्जिंग टीम एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को कड़े मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने भारत के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत की युवा टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 267 रन ही बना सकी।