Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 WC : पाकिस्तान के खिलाफ यशस्वी (105)* ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

U19 WC : पाकिस्तान के खिलाफ यशस्वी (105)* ने जड़ा धमाकेदार शतक, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

अंडर 19 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार 105 रनों की नाबाद पारी खेल कर भारतीय टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई।

Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: February 04, 2020 20:02 IST
Yashasvi Jaiswal, India, Pakistan, india vs pakistan, IND vs PAK, U 19 World Cup, Shubman gill- India TV Hindi
Image Source : TWITTER India vs Pakistan U 19 World Cup 

अंडर 19 विश्व कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (105)* ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपना पहला शतक जड़ा। जायसवाल ने 113 गेंदों का सामना करते हुए छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए। अंडर 19 विश्व कप 2020 में यशस्वी पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने शतक लगाया है। 

वहीं इस टूर्नामेंट में यशस्वी दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया है। यशस्वी से पहले साल 2018 विश्व कप में भारत के लिए शुभमन गिल ने इसी टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक लगाया था।

इस शानदार पारी की बदौलत यशस्वी अंडर 19 विश्व कप 2020 में अबतक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। यशस्वी इस टूर्नामेंट में अबतक कुल 5 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 156.00 की औसत से 312 रन बना चुके हैं।

इस मामले में यशस्वी ने श्रीलंका के रवींदु रसनाथा को पीछे छोड़ा है। रवींदु इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए 6 मैच खेल कर 71.50 की औसत से 286 रन बनाए हैं।

इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 बनाकर ऑलआउट हो गई। इस स्कोर के जवाब में भारत ने ओपनर बल्लेबाज यशस्वी के नाबाद शतक और दिव्यांस सक्सेना की नाबाद 59 रनों की पारी की मदद से पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक बार फिर से अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं पाकिस्तान की टीम को तीसरे स्थान के लिए टूर्नामेंट में एक मैच और खेलना बाकी है। 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement