साउथ अफ्रीका में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने आज अफगानिस्तान को 6 विकेट से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान की इस जीत से पाकिस्तानी फैन्स के साथ-साथ भारतीय फैन्स में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ अपनी जगह बनाई है। इन दोनों टीमों का मुकाबला 4 फरवरी को होगा।
अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 बारी हो चुकी है जिसमें 4 मुकाबले भारत ने तो 5 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं। आखिरी बार ये दोनों टीमें अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइन में ही भिड़ी थी जहां भारत ने पाकिस्तान को 69 रनों पर ऑलआउट कर मैच 203 रनों से जीता था। उस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे थे जिन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 189 रनों पर ही ढेर हो गया। इस लक्ष्य का पीछा पाकिस्तान ने 53 गेंदें और 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।
बता दें, भारत ने क्वाटर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।