Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U19 Asia Cup, भारत बनाम पाकिस्तान: पाकिस्तान को 60 रनों से मात देकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

U19 Asia Cup, भारत बनाम पाकिस्तान: पाकिस्तान को 60 रनों से मात देकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में आज भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 60 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: September 08, 2019 8:13 IST
टीम इंडिया- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/ACCMEDIA1 टीम इंडिया

श्रीलंका में खेले जा रहे अंडर 19 एशिया कप में आज भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 60 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं पाकिस्तान अफगानिस्तान के बाद भारत से भी हारकर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। भारत को अब अगला मुकाबला अफगानिस्तान से 9 सितंबर को खेलना है।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो एकदम सही साबित हुए। भारत का पहला विकेट 38 रन पर सुवेद पारकर (3) के रूप में गिरा। इसके बाद अर्जुन आजाद और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 183 रन की साझेदारी हुई। दोनों ही खिलाड़ियों ने एक बाद एक शतक लगाए। आजाद जहां 11 चौके और 4 छक्के लगाकर 121 के स्कोर पर आमिर अली का शिकार बने वहीं 47वें ओवर की आखिरी गेंद पर तिलक 110 के निजी स्कोर पर अब्बास अफरीदी की गेंद पर मोहम्मद आमिर को कैच थमा बैठे।

इन दोनों की साझेदारी टूटने के बाद जल्दी रन बनाने के प्रयास में भारत ने लगातार अंतराल में विकेट खोए और भारत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना सका। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और अब्बास अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए।

306 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 16 रन पर ही गिर गया। 53 रन पर भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के दो और विकेट गिराए। इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नाजिर ने मोहम्मद हारिस के साथ मिलकर 120 रन की साझेदारी की। उस समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान ये मैच निकाल सकती है, लेकिन अथर्व अंकोलेकर ने हारिस को 43 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत की मैच में वापसी कराई।

रोहेल नासिर फिर भी डटे रहे और उन्होंने शानदार शतक जड़ा। टीम के अन्य खिलाड़ियों का साथ ना मिलने के चक्कर में वो भी 117 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारतीय गेंदबाजों ने 46.4 ओवर में पाकिस्तान को 245 रन पर ढेर कर दिया और इस तरह भारत ने यह मुकाबला 60 रनों से अपने नाम किया। अर्जुन आजाद को उनकी बेहतरीन पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement