Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. U-19 विश्व कप: जानें कब हैं इंडिया के मैच और क्या है पूरा कार्यक्रम

U-19 विश्व कप: जानें कब हैं इंडिया के मैच और क्या है पूरा कार्यक्रम

जूनियर टीम इंडिया अपना पहला मैच 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगी. इसके बाद उसे 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी से और फिर 19 जनवरी को ज़िम्बाब्वे से खेलना है.

Written by: India TV Sports Desk
Published : January 08, 2018 14:56 IST
U-19 World Cup
U-19 World Cup

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप आधिकारिक रूप से आज क्राइस्टचर्च के हैगले ओवल में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुआ जिसमें न्यूजीलैंड की संस्कृति की झलक दिखाई गई. पहला मैच 13 जनवरी को पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान, ज़िम्बाब्वे बनाम पापुआ न्यू गिनी, बांग्लादेश बनाम नामीबिया और न्यूज़ीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज़ के बीच खेला जाएगा. विश्व कप के मैच क्राइस्टचर्च, क्वीन्सटाउन, तौरंगा और वहानगारेई के सात वेन्यूज पर खेले जाएंगे.

जूनियर टीम इंडिया अपना पहला मैच 14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेलेगी. इसके बाद उसे 16 जनवरी को पापुआ न्यू गिनी से और फिर 19 जनवरी को ज़िम्बाब्वे से खेलना है.

भारत की जूनियर टीम  के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा कि कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम की तैयारी अच्छी है और उनका लक्ष्य विश्व कप ट्राफी के साथ घर लौटना है.

पृथ्वी शॉ ने कहा, ‘ हम यहां एक सप्ताह से हैं और हमने दो मैच भी खेले हैं. सब कुछ अच्छा चल रहा है, टीम की तैयारी अच्छी है. जाहिर तौर पर हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतने पर है और हम अपना पहला मैच (14 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) खेलने का इंतजार कर रहे हैं.’  टूर्नामेंट का फाइनल तीन फरवरी को तौरंगा में खेला जाएगा.

ग्रुप A मैच 

13 जनवरी, 2018: न्यूज़ीलैंड बनाम वेस्ट इंडीज़

14 जनवरी, 2018: साउथ अफ़्रीका बनाम कीनिया

17 जनवरी, 2018: न्यूज़ीलैंड बनाम कीनिया

17 जनवरी 2018: वेस्ट इंडीज़ बनाम साउथ अफ़्रीका

20 जनवरी, 2018: वेस्ट इंडीज़ बनाम कीनिया

20 जनवरी, 2018: न्यूज़ीलैंड बनाम साउथ अफ़्रीका

ग्रुप B

13 जनवरी, 2018: ज़िम्बाब्वे बनाम पापुआ न्यू गिनी

14 जनवरी, 2018: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

16 जनवरी, 2018: भारत बनाम ज़िम्बाब्वे

17 जनवरी, 2018: ज़िम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 जनवरी, 2018: ऑस्ट्रेलिया बनाम पापुआ न्यू गिनी

19 जनवरी, 2018: इंडिया बनाम पापुआ न्यू गिनी

 
ग्रुप C

13 जनवरी, 2018: बांग्लादेश बनाम नामीबिया

15 जनवरी, 2018: बांग्लादेश बनाम कनाडा

15 जनवरी, 2018: इंग्लैंड बनाम नामीबिया

18 जनवरी, 2018: नामीबिया बनाम कनाडा

18 जनवरी, 2018: इंग्लैंड बनाम नामीबिया

20 जनवरी, 2018: इंग्लैंड बनाम कनाडा

ग्रुप D

13 जनवरी, 2018: पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान

14 जनवरी, 2018: श्रीलंका बनाम आयरलैंड

16 जनवरी, 2018: पाकिस्तान बनाम आयरलैंड

17 जनवरी, 2018: श्रीलंका बनाम अफ़ग़ानिस्तान

19 जनवरी, 2018: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान

20 जनवरी, 2018: अफ़ग़ानिस्तान बनाम आयरलैंड

प्लैट लीग क्वार्टरफ़ाइनल्स

22 जनवरी, 2018: ग्रुप C की नंबर 3 टीम बनाम ग्रुप B की नंबर 4 टीम

22 जनवरी, 2018: ग्रुप B की नंबर 3 बनाम ग्रुप C की नंबर 4 टीम

23 जनवरी, 2018: ग्रुप D की नंबर 3 टीम बनाम ग्रुप A की नंबर 4

23 जनवरी, 2018: ग्रुप A की नंबर 3 टीम बनाम ग्रुप D की नंबर 4 टीम

प्लैट लीग सेमी-फ़ाइनल्स:

25 जनवरी, 2018 

26 जनवरी, 2018 

प्लैट फाइनल्स

28 जनवरी, 2018 

सुपर लीग क्वार्टरफ़ाइनल्स

23 जनवरी, 2018: C1 बनाम B2 

24 जनवरी, 2018: D1 बनाम A2 

25 जनवरी, 2018: A1 बनाम D2

26 जनवरी, 2018: B1 बनाम C2 

सुपर लीग सेमी-फ़ाइनल्स

29 जनवरी, 2018

30 जनवरी 2018 

सुपर लीग फ़ाइनल्स

3 फ़रवरी, 2018

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement