Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. यू-19 फाइनल में भारत से भिड़ने का इंतजार कर रहे थे : शरीफुल इस्लाम

यू-19 फाइनल में भारत से भिड़ने का इंतजार कर रहे थे : शरीफुल इस्लाम

बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को तीन रन से हरा पहली बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप-2018 के सेमीफाइनल और एशिया कप-2019 के फाइनल में भिड़ी थीं। इन दोनों मौकों पर वह हार गई थी।

Reported by: IANS
Published on: February 12, 2020 17:44 IST
U-19 finalists were waiting to face India: Sharif Islam- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/CRICKETWORLDCUP U-19 finalists were waiting to face India: Sharif Islam

ढाका। अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली बांग्लादेश टीम के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने कहा है कि उनकी टीम फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ने का इंतजार कर रही थी, क्योंकि इससे पहले दोनों के बीच हुए करीबी मुकाबले में बांग्लादेश को हार मिली थी। बांग्लादेश ने रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को तीन रन से हरा पहली बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप-2018 के सेमीफाइनल और एशिया कप-2019 के फाइनल में भिड़ी थीं। इन दोनों मौकों पर वह हार गई थी।

बांग्लादेश के अखबार दे डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में शोरीफुल ने कहा, "हम पहले उनसे दो करीबी मैच हार चुके थे। एक 2018 के एशिया कप के सेमीफाइनल में जबकि दूसरा 2019 एशिया कप के फाइनल में।"

उन्होंने कहा, "मैं नहीं बता सकता कि यह दो हारें हमें कितनी चुभी थीं। फाइनल में मैदान पर उतरने से पहले, मैं सिर्फ इतना याद कर रहा था कि फाइनल के बाद उन्होंने क्या किया था और हम कैसा महसूस कर रहे थे। इसलिए हम नहीं चाहते कि वह पहले जैसा कुछ करें। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते थे और अपनी पूरी ताकत से लड़ना चाहते थे।"

शरीफुल ने पूरी आक्रामकता से गेंदबाजी की और 10 ओवरों में 31 रन देकर दो विकेट लिए।

फाइनल के दिन अपने आक्रामक अंदाज के बारे में इस गेंदबाज ने कहा, "हमने देखा है कि आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए आपको यह सब करना होता है और बल्लेबाज को गुस्सा दिलाना होता है ताकि वो कुछ गलती करे और हमें विकेट मिले। जब आप आक्रामकता के साथ शुरुआत करते हो तो बाहर से देख रहे बाकी के बल्लेबाज सचेत हो जाते हैं।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement