कराची। इंग्लैंड के टॉम बैंटन उन दो विदेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाया गया है और इस क्रिकेटर ने पुष्टि की कि उन्हें पृथकवास में रखा गया है।
ये भी पढ़ें - आईसीसी टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मीडिया निदेशक समी बर्ने ने मंगलवार को घोषणा की थी कि दो विदेशी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के एक सदस्य को कोविड वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
ये भी पढ़ें - इस सप्ताह शादी के बंधन में बंध सकते हैं जसप्रीत बुमराह
सोमवार को आस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवद अहमद भी पॉजिटिव आये थे। बर्ने ने दोनों खिलाड़ियों और सहयोगी स्टॉफ के सदस्य के नाम का खुलासा नहीं किया था।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में होगी इस स्पिनर की वापसी, रूट ने दिए संकेत
बैंटन ने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य से मैं कल कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया और अब मैं पृथकवास में हूं और पीएसएल प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। अच्छी बात है कि अभी तक मुझे कोई लक्षण नहीं हैं, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।’’