Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में कोहली का कैच छूटने के बाद आमिर को कौन सा डर सता रहा था?

2017 चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में कोहली का कैच छूटने के बाद आमिर को कौन सा डर सता रहा था?

लंदन के किंग्स्टन ओवल में 18 जून को चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में दो गेंदों ने आमिर पर लगे तमाम दाग़ न सिर्फ़ धो डाले बल्कि एक बेहतरीन बॉलर के रुप में उनका पुनर्जन्म भी हो गया.

Written by: India TV Sports Desk
Published : November 20, 2017 9:28 IST
Kohli, Amir
Kohli, Amir

मैच फ़िक्सिंग में 5 साल की सज़ा पूरी करने के बाद लौट पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की वापसी इतनी आसान नहीं थी क्योंकि चीटर का दाग़ अभी घुला नहीं था और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धिता और ईमानदारी पर अभी भी संदेह बना हुआ था, कम से कम क्रिकेट के कुछ हलक़ों में तो ऐसी ही सोच थी. लेकिन लंदन के किंग्स्टन ओवल में 18 जून को चैंपियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल में दो गेंदों ने आमिर पर लगे तमाम दाग़ न सिर्फ़ धो डाले बल्कि एक बेहतरीन बॉलर के रुप में उनका पुनर्जन्म भी हो गया. बहरहाल, आमिर ने उन दो बॉलों को लेकर एक बड़ा ख़ुलासा किया है.

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो (ESPNcricinfo) के साथ बातचीत में मोहम्मद आमिर ने उन दो बॉलों का ज़िक्र किया जिसने मैच का फ़ैसला कर दिया था. आमिर के दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का स्लिप में कैच छूट गया था लेकिन अगली ही बॉल पर आमिर ने कोहली को बैकवर्ड पाइंट पर कैच आउट करवा दिया. आमिर ने बताया, ''जब मेरी बॉल पर कोहली का कैच छूटा तो मुझे लगा कि अब तो मैच गया. जब में अगली बॉल करने के लिए अपने रनअप पर लौट रहा था तब एक बात मेरे ज़हन में घूम रही था कि कहीं फ़ख़र की तरह कोहली भी अब सेंचुरी न मार दे.''

आमिर ने आगे कहा, ''फ़ख़र को भी पहले जीवनदान मिला था लेकिन उसके बाद उसने सेंचुरी बनाई. लेकिन ख़ुशक़िस्मती से कोहली को अगली ही बॉल पर मैंने आउट कर दिया और वहीं हम 60-70 % मैच जीत गए थे क्योंकि भारत जीत के लिए कोहली पर बहुत निर्भर करती है.''

आपको बता दें कि इंग्लैंड में ही आमिर मैच फ़िक्सिंग में पकड़े गए थे. उन्होंने कहा, ''उन दो बॉलों ने मेरी इमेज, ख़ासकर UK में, बदल कर रख दी.''

ग़ौरतलब है कि फ़ाइनल में फ़ख़र ने 114 रन बनाए थे और पाकिस्तान ने 50 ओवर में 338 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में टीम इंडिया 30.3 ओवर में 158 पर सिमट गई थी. इस मैच में आमिर ने 6 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे. 

आमिर ने कहा कि भारत के साथ खेलना हमेशा ही ख़ास रहता है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व को दो बेहतरीन टीमें हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी एक दूसरे के ख़िलाफ़ खेलते समय अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहते हैं क्योंकि अगर आपने अच्छा परफ़ॉर्म किया तो आपकी इमेज पूरे क्रिकेट जगत में बदल जाती है.

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement