Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Twitter Reactions: सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने कुछ इस अंदाज में दी गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई

Twitter Reactions: सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने कुछ इस अंदाज में दी गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर सोमवार को 38 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत ने पूर्व सलामी बल्लेबाज को बधाइंयां सौंपी हैं। 

Reported by: IANS
Published : October 14, 2019 18:12 IST
गौतम गंभीर
Image Source : PTI गौतम गंभीर

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर सोमवार को 38 साल के हो गए। उनके जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत ने पूर्व सलामी बल्लेबाज को बधाइंयां सौंपी हैं। इस समय सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद गंभीर गंभीर को जन्मदिन की बधाई देते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया और एक वीडियो भी साक्षा किया है, "गौतम गंभीर को जन्मदिन की बधाई? 2009 में श्रीलंका के साथ खेले गए मैच में रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी एक शानदार पारी का वीडियो।"

भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी गंभीर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "जन्मदिन की बहुत बधाई पाजी। भगवान आपको सफलता और अच्छा स्वास्थ प्रदान करे।"

गंभीर के साथ दो विश्व कप जीत का हिस्सा रहे बाएं हाथ के गेंदबाज इरफान पठान ने गंभीर के साथ की एक फोटो साझा की है और लिखा है, "हमेशा हंसते रहो भाई।"

मोहम्मद कैफ ने लिखा, "जन्म दिन की बधाई हो गौतम गंभीर। आप जो भी करो उसमें आपको खुशी मिले।"

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने गंभीर को बधाई देते हुए लिखा, "पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के सांसद ने एक बार आप की अदालत में कहा था कि क्यों वो आई सीसी विश्व कप-2011 में शतक न लागने का पछतावा करेंगे।"

वीवीएस. लक्ष्मण ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई हो गौतम गंभीर। आपकी सभी चाहतें पूरी हों। आपका साल शानदार रहे गौती?"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement