Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. भारत से लौटे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के परीक्षण ‘नेगेटिव’ आये

भारत से लौटे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के परीक्षण ‘नेगेटिव’ आये

दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 मार्च को स्वदेश लौट गयी थी और इसके बाद उन्हें अलग थलग रहने के लिये कहा गया था।  

Reported by: Bhasha
Published : April 03, 2020 12:39 IST
Trials of South African players who returned from India came 'negative' Coronavirus
Image Source : GETTY IMAGES Trials of South African players who returned from India came 'negative' Coronavirus

जोहानिसबर्ग। भारत के एकदिवसीय दौरा बीच में रद्द होने के बाद स्वदेश लौटने वाले सभी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों में कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं पाया और इनमें से जिनका परीक्षण किया गया वह भी नेगेटिव रहा। टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.शुएब मांजरा ने यह जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीकी टीम 18 मार्च को स्वदेश लौट गयी थी और इसके बाद उन्हें अलग थलग रहने के लिये कहा गया था।

उन्होंने गुरुवार को यह अवधि पूरी कर दी लेकिन वे अपने अन्य देशवासियों की तरह अगले दो सप्ताह तक लॉकडाउन में रहेंगे। मांजरा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने परीक्षण करवाया था उसका परिणाम भी ‘नेगेटिव’ आया।’’

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला वनडे बारिश से धुल गया था जबकि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले अगले दोनो मैच कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दिये गये थे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement